पत्नी के साथ ऑलराउंडर ब्योर्न फोर्टुइन (फोटो क्रेडिट: खादीजा शम्सी)
इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने 2019 में भारत के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.
फोर्टुइन इस्लाम धर्म अपनाने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 2011 में मध्यम गति के तेज गेंदबाज वायने पार्नेल ने भी अपना धर्म बदल लिया था. ऑलराउंडर फोर्टुइन के करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि वह यादगार डेब्यू नहीं कर पाए थे और डेब्यू पारी में ही वह डक हो गए थे. यही नहीं वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: रोहित शर्मा और ऑयन मोर्गन पर जुर्माना लगने से केविन पीटसन खुश, बताई पीछे की वजह
शार्दुल ठाकुर का खुलासा, बताया- ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर कि किस सलाह से उन्हें मिली मदद
2019 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने 7 फरवरी 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. ब्योर्न फोर्टुइन ने 7 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने कुल 6 विकेट लिए, जबकि पांच पारियों में 35 रन बनाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना पिछला इंटरनेशनल मैच इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था.