डिवीजन के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि प्रत्येक कोच में 9 केबिन हैं.
भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर आइसोलेशन कोच की व्यवस्था की गई है. इन काेच में आज से आइसोलेशन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.
कहा जा रहा है कि रेलवे की ओर से तैयार ये काेविड-19 आइसोलशन ट्रेन में 22 कोच हैं. इसमें 20 स्लीपर क्लास के कोच को पेशेंट के लिए तैयार किया गया है. वहीं, एक पार्सल कोच बै, जिसमें दवाइयां व जरूरी सामान रखा जाएगा. वहीं, एक एसी काेच मेडिकल स्टाफ के रेस्ट के लिए रखा गया है. भोपाल डिवीजन के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि प्रत्येक कोच में 9 केबिन हैं, इनमें 8 केबिन में मरीज और एक केबिन पैरामेडिकल स्टाफ के लिए होगा.
20 isolation railway coaches set up for COVID19 patients in Madhya Pradesh’s Bhopal pic.twitter.com/hGV2ZFaZsU
— ANI (@ANI) April 25, 2021
शनिवार को सिर्फ 5 लोगों की मौत होना बतायी गयी हैवहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि मध्यप्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार को एक दिन में 155 लोगों कोरोना लील गया. ये भोपाल में कोरोना से मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ये सरकारी आंकड़ा नहीं है बल्कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किये गए अंतिम संस्कार का ब्यौरा है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को सिर्फ 5 लोगों की मौत होना बतायी गयी है.
प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था
शनिवार 24 अप्रैल को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भोपाल में 155 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भदभदा विश्राम घाट में 100 और सुभाष विश्राम घाट में 40 शवों की अंत्येष्टि की गयी. झदा कब्रिस्तान में 15 शवों को दफनाया गया. हालांकि सरकारी आंकड़ों में शनिवार को सिर्फ 5 लोगों की मौत बतायी गयी. इससे एक दिन पहले 23 अप्रैल को 131 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था.