होंडा की इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च.
Honda की एसयूवी की ड्राइविंग रेंज और पावर से जुड़ी जानकारी अभी मौजूद नहीं है,लेकिन जानकारों के अनुसार ये कार 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
होंडा दुनिया भर में पहले ही अपनी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुका है जो quirky डिजाइन और पैकेजिंग के लिए जानी जाती है. इस एसयूवी में कंपनी के सबसे नए इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा जो over the air सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट होगा और वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर काम करेगा. होंडा की अपनी लाइन अप में जैज़, डब्ल्यूआर-वी, होंडा सिटी और अमेज़ शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा में प्रोडक्शन प्लांट को बंद करने के साथ ही कंपनी ने Civic and CR-V जैसे मॉडल्स को लाइन अप से हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: महज 50,000 रुपये में घर ले आएं Citroen की ये जबरदस्त एसयूवी, जानें पूरा ऑफर
Electric SUV – होंडा ने इस एसयूवी को आकर्षक लुक देने के लिए एलईडी हेडलैम्प्स ,चमकदार लोगो और एलईडी स्ट्रिप्स दिए हैं. इसमें बड़े टायर्स और आगे की तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. रियर व्यू को आकर्षक बनाने के लिए एक लाइट बार दिया गया है जो की आर पार है. होंडा के अनुसार ये कंपनी द्वारा इस्तेमाल की गयी सबसे नई तकनीक है.यह भी पढ़ें: Online Driving License के लिए जारी हुई गाइडलाइंस, जानें कैसे करें अप्लाई
इस एसयूवी की ड्राइविंग रेंज और पावर से जुड़ी जानकारी अभी मौजूद नहीं है,लेकिन जानकारों के अनुसार ये कार 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है. होंडा का कहना है की ये e:prototype एसयूवी बेहतर डायनामिक और स्मूथ अक्सेलरेशन प्रदान करेगी जिससे ड्राइविंग आरामदायक और बेहतर होगी. हौंडा इस कार को मार्च से जून 2022 के बीच लॉन्च कर सकती है.