IPL: कैच लपकने के बाद Riyan Parag और Rahul Tewatia ने किया Selfie Celebration, Video Viral

IPL: कैच लपकने के बाद Riyan Parag और Rahul Tewatia ने किया Selfie Celebration, Video Viral


मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को खेले गए IPL मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. दरअसल, इस मैच में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग और राहुल तेवतिया का मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पराग और तेवतिया ने किया ये अनोखा सेलिब्रेशन

हुआ यूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर कोलकाता के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने हवाई शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे राजस्थान रॉयल्स के 19 साल के खिलाड़ी रियान पराग ने कैच लपक लिया.

जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

रियान पराग के कैच लपकने के बाद साथी खिलाड़ी राहुल तेवतिया के साथ मस्ती करते हुए गेंद को मोबाइल फोन बनाकर सेल्फी खींची. रियान पराग और राहुल तेवतिया का मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

राजस्थान रॉयल्स ने मारी बाजी 

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की तूफानी गेंदबाजी के बाद संजू सैमसन की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में 6 विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी.

क्रिस मॉरिस ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक के बल्ले से 25 रन निकले. इसके अलावा नीतीश राणा ने 22 रन बनाए. राजस्थान ने 134 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवरो में चार विकेट पर हासिल किया. कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि डेविड मिलर 24 रनों पर नाबाद लौटे. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने 22-22 रन बनाए.





Source link