Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) सीजन में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह इस सीजन में चेन्नई में खेला जाने वाले आखिरी मैच है। 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर दिल्ली अभी पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम 4 मैचों से 2 अंक लेकर 7वें नंबर पर है।

हैदराबाद जीती तो 4 टीमों के हो जाएंगे 4-4 अंक
हैदराबाद की टीम यह मैच जीती तो वह पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर आ जाएगी। इस स्थिति में हैदराबाद के 4 अंक होंगे और मुंबई, पंजाब और राजस्थान की बराबरी पर आ जाएगी। हालांकि, राजस्थान और पंजाब की तुलना में बेहतर रन रेट होने के कारण वह 5वें नंबर पर आ सकती है। टीम ने अगर बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल की तो वह चौथे स्थान पर भी आ सकती है। अभी हैदराबाद का नेट रन रेट -0.228 है, वहीं चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई का नेट रन रेट -0.032 है।
चेन्नई और मुंबई को हरा चुकी है दिल्ली
दिल्ली की टीम पिछले सीजन की तरह इस बार भी अच्छी लय में दिख रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने एमएस धोनी की कप्तान वाली चेन्नई, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीमों को हरा चुकी है। हालांकि, राजस्थान से उन्हें हाल झेलनी पड़ी थी। इस मैच में जीत दिल्ली की लीग में लगातार तीसरी जीत होगी। पिछले दो मुकाबले में उसने पंजाब और मुंबई को हराया है।

क्या फिल्डिंग चुनेंगे कप्तान
चेन्नई में इस साल 9 मैचों में से 5 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं, चार में फिल्डिंग करने वाली टीम जीती है। हालांकि, पिच के धीमे मिजाज को देखते हुए ज्यादातर कप्तान पहले बैटिंग चुनते रहे हैं। हालांकि, दिल्ली ने सीजन में जिन 3 मैचों में जीत हासिल की है उन सभी में पहले फील्डिंग की है। इसमें चेन्नई में ही मुंबई के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है। इस फैक्ट को देखते हुए अगर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले फील्डिंग चुन ले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। सनराइजर्स ने भी सीजन की इकलौती जीत चेन्नई में ही (पंजाब के खिलाफ) पहले फील्डिंग करते हुए ही जीती है। हालांकि, एक फैक्ट ये भी है कि उसे पहले फील्डिंग करते हुए तीन बार हार भी झेलनी पड़ी है।
क्या पूरी तरह फिट हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार अगर पूरी तरह फिट रहे तो हैदराबाद के प्लेइंग-11 में जरूर शामिल होंगे। लेकिन, पिछले मैच में उन्हें दर्द में देखा गया था। अगर भुवी नहीं खेलते हैं तो उनके स्थान पर संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है। टी. नटराजन पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।

डेथ ओवर में महंगे रहते हैं सिद्धार्थ कौल
सनराइजर्स की टीम सिद्धार्थ कौल को डेथ ओवर्स में इस्तेमाल नहीं करना चाहेगी। डेथ ओवर्स में उन्होंने 11.5 की इकोनॉमी से रन दिया हैं। डेथ ओवर्स में खुद के बराबर या ज्यादा ओवर्स डालने वाले तमाम गेंदबाजों में सबसे ज्यादा।
वार्नर पूरा कर सकते हैं 200 छक्के
डेविड वार्नर IPL करियर में 200 छक्के पूरे करने से सिर्फ 1 हिट दूर हैं। इसके अलावा अगर वे हाफ सेंचुरी जमाते हैं तो टूर्नामेंट में उनके नाम 50 हाफ सेंचुरी हो जाएगी। वार्नर साथ ही टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 46 रन दूर हैं।