IPL 2021: तेज गेंदबाज आवेश खान ने 3 विकेट लिए. (PTI)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) काे आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सुपर ओवर में हराया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.
सुपर ओवर में दिल्ली ने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को गेंदबाजी दी. पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर एक रन बना. तीसरी गेंद पर विलियम्सन ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर रन नहीं बना. पांचवीं गेंद पर एक रन बना. अंतिम गेंद पर दोनों बल्लेबाज दो रन दौड़े. वॉर्नर ने एक शॉर्ट रन लिया. इस कारण टीम को एक ही रन मिला. इस तरह से हैदराबाद ने 7 रन बनाए. दिल्ली को मैच जीतने के लिए 8 रन बनाने थे. राशिद की पहली गेंद पर ऋषभ ने जबकि दूसरी गेंद पर धवन ने लेग बाई से एक रन लिया. 4 गेंद पर 6 रन बनाने थे. तीसरे गेंद पर पंत ने चौका लगाया. 3 गेंद पर 2 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर लेग बाई से एक रन बना. स्कोर बराबर. अब एक गेंद पर एक रन बनाने थे. लेग बाई से रन बना और दिल्ली को मिली जीत.
इससे पहले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान डेविड वाॅर्नर (6) रन आउट हुए. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 38 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम की वापसी कराई. बेयरस्टो ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. तीसरे नंबर पर उतरे विराट सिंह बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 4 रन बनाकर तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर आउट हुए.
अंतिम 4 ओवर में 43 रन बनाने थे14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन था. केन विलियम्सन 44 और केदार जाधव 9 रन बनाकर खेल रहे थे. इस तरह से टीम को 6 ओवर में 56 रन बनाने थे. 15वें ओवर में लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जाधव को आउट किया और सिर्फ 6 रन दिए. अंतिम 4 ओवर में 43 रन बनाने थे. 17वें ओवर की पहली दो गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अभिषेक शर्मा (5) और राशिद खान (0) को आउट किया. ओवर में सिर्फ 4 रन बने. 3 ओवर में 39 रन की जरूरत थी. 18वें ओवर की पहली गेंद पर केन विलियम्सन ने अमित मिश्रा पर चौका जड़ा. ओवर में 11 रन बने. अंतिम 2 ओवर में 28 रन बनाने थे. 19वें ओवर में आवेश खान ने विजय शंकर (8) को आउट किया. अंतिम गेंद पर सुचित ने चौका लगाया. ओवर में 12 रन बने. अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. रबाडा ने पहली गेंद वाइड फेंकी. विलियम्सन ने पहली गेंद पर चौका लगाया. इस तरह से 5 गेंद पर 11 रन बनाने थे. दूसरी गेंद पर एक रन बना. तीसरी गेंद पर सुचित ने छक्का लगाया. अंतिम 3 गेंद पर 4 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर एक रन बना. पांचवीं गेंद पर 1 रन बना. इस तरह से अंतिम गेंद पर जीत के लिए हैदराबाद को 2 रन चाहिए थे. सिर्फ एक रन बना. केन विलियम्सन 51 गेंद पर 66 और सुचित 6 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने 1.3 ओवर में 23 रन की नाबाद साझेदारी करके मैच बराबरी तक पहुंचाया.
पृथ्वी और धवन ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 159 रन बनाए. ओपनर पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 53 बनाए. उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया. 7 चौके और 1 छक्का लगाय. पृथ्वी ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन (28) के साथ 81 रन की साझेदारी की. कप्तान ऋषभ पंत ने 37 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया. हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने दो जबकि राशिद खान ने एक विकेट लिया है. हालांकि हैदरबाद ने कई कैच टपकाए.