नई दिल्ली: आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तहलका मचा दिया. उनके सामने बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने घुटने टेक दिए.
20वें ओवर में 37 रन बने
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 20वें ओवर में ताबड़तोड़ पाड़ी खेलते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के इस ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से खुद तो 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में कुल 37 रन जुड़ गए.
1 over 37 runs Jadeja’s record-equalling final-over carnage#CSKvRCB #jadeja #Jaddu pic.twitter.com/6nofJvMN2i
— Oreo (@Oreohotchoco) April 25, 2021
20वें ओवर में रवींद्र जडेजा
19.1 – सिक्स
19.2 – सिक्स
19.3 – सिक्स (नो बॉल)
19.3 – सिक्स
19.4 – 2 रन
19.5 – सिक्स
19.6 – फोर
साक्षी धोनी ने किया सलाम
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की इस धमाकेदार पारी की कायल हो गईं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जडेजा की फोटो शेयर करते हुए लिखा रवींद्र जडेजा बीस्ट मोड (Beast Mode). इस तस्वीर में धोनी भी नजर आ रहे हैं. साथ ही साक्षी ने घोड़े का इमोजी भी लगाया है, क्योंकि जडेजा को घुड़सवारी का काफी शौक है.
जडेजा की फिफ्टी
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी तेज पारी खेली और महज 28 गेंदों में 221.42 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. 19वें ओवर तक चेन्नई टीम ने 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी ओवर खत्म होने पर सीएसके का स्कोर था 191/4.