IPL 2021: RCB के कोच कैटिच ने धोनी को बताया ‘मास्टर’, CSK की तारीफ में बोली बड़ी बात

IPL 2021: RCB के कोच कैटिच ने धोनी को बताया ‘मास्टर’, CSK की तारीफ में बोली बड़ी बात


RCB के हेड कोच साइमन कैटिच ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की. (RCB Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हेड कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने धोनी को ‘मास्टर’ बताते हुए कहा कि उनके मन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए काफी सम्मान है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल में तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हेड कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने धोनी (MS Dhoni) को ‘मास्टर’ बताते हुए कहा कि उनके मन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के लिए काफी सम्मान है. आईपीएल 2021 के 19वें मैच में बैंगलोर और चेन्नई के बीच टक्कर होनी है. फिलहाल, लीग की अंक तालिका में आरसीबी पहले और सीएसके दूसरे स्थान पर है.

कैटिच ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘धोनी मास्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं. इस सीजन में उनकी टीम ने अच्छी शुरुआत की है. सीएसके के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और इसलिए हम इस टीम का सम्मान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीएसके के खिलाफ मैच वाकई शानदार होगा. सीएसके का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.’

CSK के खिलाफ मैच मजेदार होगा: रिचर्डसन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के लिए इस सीजन का पहला मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि आरसीबी के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज बड़ी चुनौती पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा प्लान वानखेड़े स्टेडियम की कंडीशंस पर निर्भर करेगा. सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और रितुराज गायकवाड़ फॉर्म में हैं. इसलिए हम उन्हें रोकने के लिए कुछ प्लान लेकर आएंगे. सीएसके के पास काफी अनुभव है. ये टीम कई बार लीग का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में ये मुकाबला मजेदार होगा.

RCB 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर
आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच को लेकर रिचर्डसन ने कहा कि अंत में खेलना सुखद था. पहले तीन मैच में साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना काफी अच्छा रहा. लेकिन अंत में डग आउट से निकलना और फिर जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना वाकई अच्छा रहा. इस सीजन में आरसीबी ने लगातार चार मैच जीते हैं और इसी वजह से विराट की अगुआई वाली ये टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चार मैच में से तीन जीते हैं.









Source link