ग्लेन मैक्सवेल के अलावा देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के लिए दम दिखा रहे हैं तो वहीं मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ भी फॉर्म में हैं. दोनों ही टीमें फॉर्म में चल रही हैं और देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है. चेन्नई को सीजन के उसके पहले मैच में शिकस्त मिली, लेकिन फिर उसने लगातार तीन मुकाबले जीते. वहीं, आरसीबी लगातार 5वीं जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2015 में लगातार 5 मुकाबले जीते थे और अब आरसीबी भी उसी की तरह प्रदर्शन कर रही है.
सीएसके बनाम आरसीबी ड्रीम 11कप्तान: विराट कोहली
उप कप्तान- विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स
बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना
ऑल राउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: हर्षल पटेल, दीपक चाहर, काइल जैमीसन
संभावित प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स – फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी गिडी और दीपक चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कैप्टन), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज