असम के इंजीनियर की इंदौर में कोरोना से मौत: मौजूद नहीं था परिवार का सदस्य, साथियों ने किया अंतिम संस्कार; परिजन को वीडियो कॉल पर दिखाई अंत्येष्टि

असम के इंजीनियर की इंदौर में कोरोना से मौत: मौजूद नहीं था परिवार का सदस्य, साथियों ने किया अंतिम संस्कार; परिजन को वीडियो कॉल पर दिखाई अंत्येष्टि


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Police Did The Last Rites, There Was No Family Member In Indore, The Human Face Of The Police

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इनसेट में प्रांजू।

इंदौर में असम के रहने वाले इंजीनियर की कोरोना के चलते मौत हो गई। परिवार को कोई सदस्य शहर में नहीं था। खजराना पुलिस ने युवक की जानकारी निकाली। परिवार की सहमति से युवक का अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन से किया। पूरी प्रक्रिया वीडियो कॉल के जरिए परिवार को दिखाई।

खजराना टीआई दिनेश वर्मा के अनुसार स्कीम नंबर 134 बैंक के पीछे रहने वाले प्रांजू मोहन बरुह की कोविड से रविवार को मौत हो गई। उसके साथियों ने बताया, कुछ दिन से उसकी तबियत खराब थी। उसे निजी अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी। जब रिपोर्ट आई, तो पता चला कि उसे 75 प्रतिशत संक्रमण हो चुका है। आखिरकार उसने शाम को दम तोड़ दिया। उसके साथ रहने वाले लोगों ने जानकारी दी।

फिर उसकी पत्नी से वीडियो कॉलिंग करवाई। पत्नी को शव दिखाया। असम से पत्नी का आना संभव नहीं था, इसलिए साथियों ने उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पुलिस और नगर सुरक्षा समिति की टीम भी मौजूद थी।

टीआई वर्मा ने बताया, प्रांजू मोहन के परिवार का कोई व्यक्ति इंदौर में नहीं था। कंपनी का स्टाफ ही साथ था। ऐसे में परिवार के लोगों को वीडियो पर सब कुछ दिखाया गया।

चीन के युवक किया था अंतिम संस्कार –

पांच दिन पूर्व भी एक NRI युवक की मौत के बाद पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार किया था। एडिशनल एसपी साथियों के साथ जाकर चीन के बैंक में मैनेजर का अंतिम संस्कार कर उसके परिवार को वीडियो कॉलिंग के मध्यम से अंतिम संस्कार भी दिखाया था।

खबरें और भी हैं…



Source link