- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Bina
- An Oxygen Plant Will Start In Bina Refinery, The Second One Will Be Operational In Two Days, CM Will Inspect The Construction Of Temporary Kovid Hospital On Tuesday.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीना रिफाइनरी में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट।
कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बीना रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर आगासौद चक्क के खेत में 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निर्माण कार्य की निगरानी स्वयं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं। सोमवार को बीना रिफाइनरी में एक ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरा प्लांट अगले दो दिन में शुरू होगा।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा बीना रिफाइनरी के पास 1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए बीओआरएल द्वारा एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर लिया गया है। दूसरा प्लांट दो दिन में शुरू हो जाएगा। अस्पताल में मेडिकल और पैरामेडिकल समेत अन्य स्टाफ के लिए एजेंसियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही अस्पताल के लिए स्टाफ नियुक्त किया जाएगा।
सोमवार को वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्माण को लेकर जानकारी ली। वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि बीना में चल रहे कोविड अस्पताल के निर्माण का जायजा लेने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीना रिफाइनरी प्लांट पहुंचेंगे। जहां वह अस्पताल के निर्माण कार्यों और ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेंगे।
डोम बनाने पहुंचा मटेरियल एप्रोच रोड का निर्माण शुरू
बीना में बन रहे अस्थाई कोविड अस्पताल तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क की लेवलिंग कर ली गई है। वहीं अस्पताल का वॉटरप्रूफ डोम बनाने के लिए सामान पहुंच गया है। निर्माण एजेंसियों ने अस्पताल का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। वहीं बिजली कंपनी ने अस्पताल में सुचारू बिजली सप्लाई के लिए सर्वे पूरा कर लाइन डालने की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही अस्पताल के लिए छोटा सब स्टेशन बनाया जा रहा है। यहां बता दें शासन व प्रशासन बीना में 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल आगामी 5 मई तक शुरू करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।