Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा।
दमोहनाका के पास स्थित कोविड कमांड और कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा रविवार की दोपहर अचानक पहुँचे। उन्होंने यहाँ ड्यूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की, व्यवस्थाएँ बनाए रखने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भी बात की। इस दौरान स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत भी मौजूद रहीं।
तीन अन्य अस्पतालों का रूटीन निरीक्षण { जबलपुर हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल और स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का रूटीन निरीक्षण स्कूल शिक्षा विभाग के डीपीसी डॉ. आरपी चतुर्वेदी ने कर वहाँ मरीजों से बात की और अस्पताल प्रबंधनों से कहा कि शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए मरीजों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
तहसीलदार ने की अस्पताल की जाँच
सिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, मरीजों के परिजनों से की बात
नगर संवाददाता, जबलपुर। जाँच करने रविवार को रांझी तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले टीम के साथ नागरथ चौक के पास स्थित सिटी हॉस्पिटल पहुँचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती होने आए एक मरीज के परिजन सिद्धार्थ लालवानी से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास हेल्थ कोरोना कवच बीमा पॉलिसी है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि मरीज के पास पाॅलिसी कार्ड बस है कागजात नहीं हैं, इसलिये पैसे जमा कराये जा रहे हैं। दस्तावेज पूरे जमा करने पर उन्हें पाॅलिसी का लाभ दिया जायेगा और जो पैसे जमा कराये गये हैं वे भी वापस कर दिये जायेंगे।
बरगी निवासी मनीष जैन दूसरे हॉस्पिटल से अपने परिजन के लिए वेंटिलेटर सुविधा हेतु आए थे। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला है। इसके अलावा अन्य मरीजों के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल प्रबंधन से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।