Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को 245 नए पॉजिटिव मिले, वहीं चिंताजनक ये है कि 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक 171 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। रविवार को मिली रिपोर्ट में दो 8 साल के बच्चे, एक 6 साल व 5 साल का बच्चा संक्रमित होना मिला है।
रतलाम के साथ ग्रामीणों क्षेत्र के भी मरीज शामिल हैं। इधर, अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 9407 हो गया है। दो दिन में जिले में 505 मरीज सामने आ चुके हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
क्रू लॉबी तक पहुंचा संक्रमण, 49 लोको व सहायक पायलट पॉजिटिव
ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर और गार्ड की ड्यूटी लगाने वाले विभाग क्रू लॉबी में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 49 लोको व सहायक लोको पायलट पॉजिटिव आ चुके हैं। इतना ही नहीं दो दिन में दो ड्राइवर दम तोड़ चुके हैं।
5 लोको निरीक्षण भी संक्रमित हो गए हैं। बावजूद क्रू बदलने के समय लोको को सैनिटाइज्ड नहीं किया जा रहा। रनिंग रूम में 20 से 24 घंटे रोककर कर्मचारियों को गाड़ी पर भेजा जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है बाहरी मुख्यालय पर स्टाफ को रनिंग रूम में भेजने के बजाए यू टर्न में ड्यूटी लगाई जाना चाहिए। इससे वे बाहरी लोगों के संपर्क मेंं नहीं आएंगे। लोको निरीक्षकों के फुट प्लेट निरीक्षण भी बंद होना चाहिए।