कोरोना से लड़ने की तैयारी: पश्चिम मध्य रेल में कोविड आइसोलेशन कोच की सुविधा

कोरोना से लड़ने की तैयारी: पश्चिम मध्य रेल में कोविड आइसोलेशन कोच की सुविधा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेल कोचेस को कोविड आइसोलेशन कोच के रूप में तैयार किया गया है।

भारतीय रेल द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रेल कोचेस को कोविड आइसोलेशन कोच के रूप में तैयार किया गया है। राज्य शासन के आवश्यकतानुसार इन कोचेस को उपलब्ध कराया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल ने भोपाल एवं जबलपुर मण्डल के कुछ स्टेशनों पर कोविड आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं।

पमरे के द्वारा जबलपुर मंडल में 39 कोविड आइसोलेशन कोच तैयार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक कोच डॉक्टरों के लिए और एसएलआर का उपयोग उपचार से संबंधित सामानों को रखने के लिए किया जाएगा।

अब बिजली कंपनी के अस्पताल में भी हो सकेगा कोविड का इलाज

अब बिजली कंपनी का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित होता है, तो उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि रामपुर स्थित पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के अस्पताल में ही उनका इलाज संभव हो सकेगा। कर्मचारी संगठन के दुर्गेश पाराशर, एसके पचौरी, अशोक जैन ने कहा इससे कर्मचारियों को राहत मिल सकेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link