कोरोना: IPL 2021 छोड़ भाग रहे खिलाड़ियों को MI के Nathan Coulter-Nile ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कोरोना: IPL 2021 छोड़ भाग रहे खिलाड़ियों को MI के Nathan Coulter-Nile ने दिया मुंहतोड़ जवाब


नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) को बीच में छोड़कर जाने के फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि इस वक्त घर जाने से ज्यादा भारत में रहना ज्यादा सुरक्षित है.

कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने कहा कि वो समझते हैं लेकिन उन्हें लगता है वह मुंबई इंडियंस के बायो-बबल में ज्यादा सुरक्षित हैं, क्योंकि भारत कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से इस वक्त जूझ रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने छोड़ा आईपीएल

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से पर्थ रवाना हो गए हैं. टाई के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया है.

कूल्टर  नाइल हैरान

कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) को जब इन तीनों के वापस जाने के बारे में पता चला तो वह काफी हैरान हो गए. उनका मुंबई इंडिंयस के साथ पांच करोड़ रुपए का करार है. उन्होंने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा कहा, ‘हर किसी की इस पर अपनी राय है और उनके लिए ये अलग तरह के हालात हैं. मुझे एंड्रयू के घर जाने के फैसले से हैरानी हुई, फिर जैम्प्स और रिचो भी, लेकिन जब आप उनके बारे में बात करते तो आप निश्चित रूप से समझते हो कि वे कहां से आ रहे हैं.’

कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने आगे कहा, ‘मैंने कुछ दिन पहले जैम्प्स से बात की और उसे घर जाने के बारे में बहुत दमदार बहस हुई. लेकिन मुझे लगता हे कि मेरे लिए इस समय घर लौटने के बजाय बबल में रहना ज्यादा सुरक्षित है.’

कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) शीर्ष आस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के साथ आईपीएल का हिस्सा हैं.

बता दें कि भारत से निकलना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है जिसमें से कुछ देशों जैसे ब्रिटेन और न्यूजीलैंड ने भारत से आने वालों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है और आस्ट्रेलिया भी इस पर विचार कर रहा है.

कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने कहा, ‘मैं इंतजार करुंगा और देखूंगा कि क्या होता है. अगर हमें घर जाना है तो हमें पहले दुबई में दो हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होगा जिसके बाद हम घर रवाना हो सकते हैं. लेकिन मुझे भरोसा है कि यह सब सही हो जाएगा. 





Source link