ग्वालियर में कम करेंंगे छोटे कोविड सेंटर: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर से बिगड़ते हालात के बाद सामने आए कलेक्टर, बोले- घबराएं नहीं धैर्य रखें, हालात काबू में आ रहे हैं

ग्वालियर में कम करेंंगे छोटे कोविड सेंटर: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर से बिगड़ते हालात के बाद सामने आए कलेक्टर, बोले- घबराएं नहीं धैर्य रखें, हालात काबू में आ रहे हैं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • After The Deteriorating Situation Due To Oxygen And Remedisvir, The Collector Said, Do Not Panic, Be Patient, The Situation Is Under Control

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र मीडिया के सामने रूबरू हुए।

  • कलेक्टर ने ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन पर रखी बात

घबराएं नहीं धैर्य रखें। शहर के हालात काबू में आ रहे हैं। ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की जो परेशानी हो रही थी, वह भी काफी हद तक नियंत्रण में है। हर स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं। ऑक्सीजन के टैंकर भी बोकारो से चल दिए हैं। जल्द ही, वह भी ग्वालियर पहुंच जाएंगे। इसके बाद स्थिति और ज्यादा बेहतर हो जाएगी। यह बात कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार शाम को शहर के हालात पर मीडिया से बात करते हुए कही।

कलेक्टर सिंह ने कहा, अब शहर में छोटे कोविड सेंटर को कम करेंगे। दो तरह के कोविड हॉस्पिटल चलेंगे। ऐसे हॉस्पिटल चलेंगे, जहां 30 से 35 बेड उपलब्ध हों। छोटे कोविड सेंटर, जहां 4 से 5 बेड हैं, वह ऑक्सीजन की कमी पर स्थिति को संभाल नहीं पाते। इससे माहौल बिगड़ता है। इस कारण ऐसे कोविड सेंटर को कम किया जा रहा है। बता दें, पिछले चार से पांच दिन में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मचे बवाल के बाद पहली बार कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह मीडिया के सामने आए हैं। ऑक्सीजन से हुई मौत के बारे में वह कुछ नहीं बोले।

कोविड संक्रमित प्रतिशत कम हो रहा

कलेक्टर ने कहा, पहले की तुलना में शहर में संक्रमण कम होना शुरू हो गया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान कोरोना कर्फ्यू का है। पहले जहां 40 प्रतिशत संक्रमित मरीज आ रहे थे, अब उनका प्रतिशत 28 से 30 प्रतिशत रह गया है। पहले 2000 सैंपलिंग में एक हजार या 1200 संक्रमित आ रहे थे। अब 3500 से 4000 की सैंपलिंग में इतने संक्रमित आ रहे हैं।

हर संक्रमित को नहीं इंजेक्शन की जरूरत

कलेक्टर सिंह ने कहा, रेमडेसिविर को लेकर भी आक्रोशित होने की जरूरत नहीं है। हर संक्रमित को इंजेक्शन की जरूरत नहीं होती। जिनको इसकी आवश्यकता है, उन्हें इंजेक्शन प्रशासन उपलब्ध कराएगा। ऑक्सीजन और इंजेक्शन दोनों की ताजा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। 24 घंटे हम उपलब्ध हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।

खबरें और भी हैं…



Source link