इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं.
Hero Electric स्कूटर के सेगमेंट में एक विश्वसनीय ब्रांड हैं. कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए हैं. जिनमें कंपनी ने 500 वाट से 1200 वाट तक की मोटर दी है और इन्हें चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता हैं. वहीं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100 किमी तक हैं.
Hero Electric Optima – हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में एक विश्वसनीय ब्रांड हैं. कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए हैं. जिनमें कंपनी ने 500 वाट से 1200 वाट तक की मोटर दी है और इन्हें चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता हैं. वहीं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100 किमी तक हैं.
Enigma Crink – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी. कंपनी ने अभी तक बाजार में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है. जो क्रिंक, जीटी 450, और एम्बर है. वहीं इन स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी यूज की है जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और स्कूटर को 140 किमी की रेंज देती है.
यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp की ये है सबसे सस्ती बाइक, इसमें मिलता है बेहतर माइलेज और पिकअपGoGreenBOV – इस कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी. GoGreenBOV अपनी पावरफुल बैटरी के लिए जानी जाती है. इसके लिए कंपनी बड़े स्तर पर रिसर्च भी करती हैं. वहीं GoGreenBOV ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को Kavach, Sunoti, Kimaya नाम से लॉन्च किया है.
EeVe INDIA – ये कंपनी बेशक इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में नई है. लेकिन EeVe INDIA के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने बाजार में अपनी धाक जमाई हुई है. कंपनी ने एटरो, अहावा, ज़ेनिया, विंड, 4 यू एंड योर के नाम से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Royal Enfield Bullet 1985 का अनोखा विज्ञापन, कव्वाली में बताई खासियत
TVS iQube – टीवीएस हमेशा से भारतीय कस्टमर के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड बना रहा है और कंपनी ने देश की जरूरत के हिसाब से अपने व्हीकल्स बाजार में लॉन्च किए है. वहीं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो गया है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 78 किमी की रेंज देता है और इसे चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है.