ट्रॉला ने छात्र को कुचला: परिजन ने शादी से घर चलने के लिए कहा तो बोला- 15 मिनट में आता हूं, बाइक से लौटते वक्त ट्रॉला ने मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटता ले गया

ट्रॉला ने छात्र को कुचला: परिजन ने शादी से घर चलने के लिए कहा तो बोला- 15 मिनट में आता हूं, बाइक से लौटते वक्त ट्रॉला ने मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटता ले गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Trolla Crushed The Returning Student After Attending The Wedding, Dragged Him To 20 Meters, Died

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मोहना के दौरार में देर रात हुई घटना, सुबह पड़ा मिला शव

रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने आए छात्र को 15 मिनट भारी पड़ गए। शादी मे जब परिजन ने उसे घर चलने को कहा, तो उसका कहना था कि आप चलो, मैं 15 मिनट में आता हूं। लौटते समय तेज रफ्तार ट्रॉला ने उसे कुचल दिया। इतना ही नहीं, भागने के चक्कर में 20 मीटर तक घसीटता ले गया। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात दौरार के पास हाइवे की है।

मोहना थाना क्षेत्र के जीवाजीपुर निवासी रंजीत बघेल (19) पुत्र सिद्धार्थ बघेल 12वीं का छात्र था। रविवार को वह दौरार में रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने परिवार समेत आया था। शादी के बाद जब परिजन लौट रहे थे, तो उसने 15 मिनट बाद आने के लिए कहा। परिजन के निकलने के बाद देर रात वह भी बाइक से घर के लिए रवाना हुआ। वह दौरार के पास हाइवे पर आया ही था कि तेज रफ्तार आ रहे ट्राॅला के चालक ने उसमें टक्कर मार दी।

हादसे का शिकार रंजीत बाइक समेत ट्रॉला में फंस गया। करीब 20 फीट तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया और ट्रॉला को जब्त किया है।

सुबह चला घटना का पता

रात को जब रंजीत घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्य उसकी तलाश में निकले। सोमवार सुबह पता लगा कि रात यहां हादसा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जब मृतक का नाम बताया तो परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी चालक अभी फरार है। ट्रॉला को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link