- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- In Muktidham Of Datia, A Second Body Burnt Before A Fire Of Concern, A Death Every Four Hours
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड/ दतिया41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया के मुक्तिधाम में बिखरी चिता की राख के बीच शव के अंतिम संस्कार की तैयारी करते परिजन।
- दतिया जिले के हालात ज्यादा खराब।
भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। यदि दोनों जिलों में पिछले चौबीस घंटे कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध मरीजों की बात करें तो आठ मौतें हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौत दतिया जिले में छह हुई है। वहींं, भिंड में दो मरीजों की मौत हुई है।
दतिया जिले में काेराेना वायरस काल बनकर तांडव कर रहा है। यहां पिछले दो दिन से हालत ज्यादा खराब चल रहे हैं। बीते रविवार को दतिया में सात लोगों की मौत हुई थी। वहीं, यह मौत का आंकड़ा सोमवार को छह रहा। इस तरह पिछले दो दिन से दतिया का कोविड वार्ड से लगातार मरीजों के शव बाहर आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो हर चार घंटे बाद एक शव, दतिया के मुक्तिधाम में पहुंचा। यहां के मुक्तिधाम में एक मरीज के चिता की आग ठंडी होने से पहले दूसरे मरीज का शव को मुखाग्नि दी गई। यह दृश्य हर किसी के दिल को दहलाने वाला है।
दतिया जिले के मृतक मरीज
दतिया जिले के मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार के समय या उपचार शुरू होने से पहले छह मरीजों की मौत हुई है। यहां झांसी निवासी रविकांत मिश्रा, दतिया निवासी शिक्षिका आशा, निवाड़ी निवासी विकल्प चतुर्वेदी, ताल बेहट निवासी सतीश मोहन गुप्ता, मुढि़याना का कुआ निवासी बनमाली राय और दिनेश कुमार पुरोहित की मौत हुई है।
भिंड में 12 घंटे में 2 मरीजों की मौत
भिंड जिला के कोविड वार्ड में रविवार-सोमवार की रात 3 बजे से सोमवार की दोपहर 12 बजे तक दो मरीजों की मौत हुई। 12 घंटे से कम समय में दो मौतें होने पर भिंड शहर वासी कोरोना को लेकर सहम गए। रविवार-सोमवार की रात 3 बजे मेहगांव क्षेत्र के निवासी जगदीश सिंह भदौरिया की मौत हुई। हालांकि मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है। उपचार के दौरान मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम था। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस वजह से आईसीयू वार्ड में भर्ती के दौरान मौत हो गई। इस तरह से सुभाष नगर निवासी अवधेश शर्मा का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि मरीज को रेमडेसिवर इंजेक्शन भी दिए जा चुके थे। लंग्स में इंफेक्शन बढ़ने की वजह से मौत होने की बात हॉस्पिटल प्रबंधन कर रहा है।