पीपीई किट में सात फेरे: दूल्हा हुआ कोरोना संक्रमित तो पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे ,प्रशासन की टीम की उपस्थिति में हुई अनोखी शादी

पीपीई किट में सात फेरे: दूल्हा हुआ कोरोना संक्रमित तो पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे ,प्रशासन की टीम की उपस्थिति में हुई अनोखी शादी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Groom Became Corona Infected And The Groom And Bride Took Seven Rounds Wearing PPE Kit, A Unique Wedding In The Presence Of The Administration Team

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीपीई किट में शादी

लॉकडाउन की वजह से प्रदेशभर में शादी और विवाह के आयोजनों पर बंदिशे लग रही है। वही रतलाम में आज एक अनोखी शादी चर्चा में है । जहां दूल्हा- दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए है । वजह थी दूल्हे का कोरोना पॉजिटिव होना । शिकायत मिलने पर शादी रुकवाने पहुंची प्रशासन की टीम की उपस्थिति में यह अनोखी शादी संपन्न हुई है । कोरोना पॉजिटिव के द्वारा शादी करने की शिकायत पर शादी रुकवाने पहुंची प्रशासन की टीम दोनों परिवारों के बुजुर्गों की गुहार के आगे पिघल गई और उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर पीपीई किट में इस शादी को संपन्न करवाया है।

दरअसल इस वर्ष शादी के मुहूर्त कम है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने शादियों पर अंकुश लगा दिया है। रतलाम में जारी लॉकडाउन में आज एक अनोखी शादी हुई है । जिसमें दूल्हे आकाश वर्मा और संजना वर्मा ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए है । प्रशासन की उपस्थिति में शादी को संपन्न कराया गया है ।पीपीई किट में सात जन्मों के फेरे लेने की वजह दूल्हे का कोरोना पॉजिटिव होना था। प्रशासन को आज जानकारी मिली थी की शहर के एक मांगलिक भवन में एक शादी हो रही है जबकि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव है ।ऐसे में तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने, दूल्हे के घर परशुराम विहार पहुंचे । दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी बावजूद इसके पॉजिटव दूल्हा शादी के सात फेरे ले रहा है | जिसके बाद प्रशासन ने शादी रोकने की बात कही तो परिवार के सदस्यों ने घर में उम्रदराज बुजुर्ग होने का कारण बताकर शादी हो जाने देने की गुहार लगाई । जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उच्च अधिकारियो के निर्देश पर इस शादी की परमिशन दे दी। लेकिन शर्त रखी की दूल्हा दूल्हन पीपीटी किट पहनकर शादी करेंगे । दूल्हा पेशे से इंजिनियर है और वधु पक्ष रतलाम के ही महेश नगर के रहने वाले है | वर पक्ष से 4 और वधु पक्ष से पंडित को मिलाकर 4 लोग इस शादी में शामिल हुए है ।

बहरहाल लॉकडाउन में हुई इस शादी से दोनों परिवार खासे खुश है । कुछ लोगों की मौजूदगी में यह शादी हुई है । परिवार के लोग ने वीडियो कॉल पर ही दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया है। इस शादी पर इस नवयुगल का कहना है की उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है की बड़े बुजुर्गों की इच्छा भी पूर्ण हो जाए और सरकार के निर्देशों का का पालन भी हो सके।

खबरें और भी हैं…



Source link