- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- CSK Vs RCB IPL Match DC Vs SRH Super Over Photos Update; Ravindra Jadeja Prithvi Shaw Kane Williamson Photos; Chennai Super Kings Delhi Capitals Latest Photos Gallery
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 सीजन में रविवार को डबल हेडर यानि एक दिन में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर और बाद में 3 विकेट लेकर मैच जिताया। जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्पल कैप धारी हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए। इसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया। DC vs SRH मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
IPL इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब सुपर ओवर में दोनों तरफ से स्पिनर्स ने ही बॉलिंग की। पहले दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने ओवर किया, जिसमें 7 रन दिए। इसके बाद हैदराबाद के राशिद खान मैच नहीं बचा सके। CSK vs RCB मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
RCB की हार के बाद युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री इस तरह निराश नजर आईं।
बॉलिंग में स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को पवेलियन भेजा।
रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन लिए। उन्होंने ओवर में 5 छक्के जड़े।
जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े।
फाफ डु प्लेसिस ने 41 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।
युजवेंद्र चहल ने CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा। ऋतुराज ने 25 बॉल पर 33 रन बनाए।
RCB के कप्तान विराट कोहली सिर्फ 8 रन ही बना सके। चेन्नई के 192 रन के टारगेट के जवाब में बेंगलुरु टीम 122 रन ही बना सकी।
दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाई रहा। सुपर ओवर के दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और हैदराबाद के केन विलियम्सन के बीच कुछ बहस हुई।
दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 159 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 35 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने शिखर धवन के साथ 62 बॉल पर 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
पृथ्वी शॉ ने IPL में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 39 बॉल पर 53 रन की पारी खेली।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 37 और स्टीव स्मिथ ने 34 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 बॉल पर 58 रन की पार्टनरशिप हुई।
हैदराबाद टीम के लिए केन विलियम्सन ने नाबाद 66 रन की पारी खेली। सुपर ओवर में भी उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी की थी।
दिल्ली के फास्ट बॉलर आवेश खान ने 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया था।