मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है (फाइल फोटोो)
सोमवार को मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 (Covid 19) के 1841 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1824, ग्वालियर में 1208 और जबलपुर में 807 नये मामले आये
सोमवार को यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1841 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1824, ग्वालियर में 1208 और जबलपुर में 807 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,11,990 संक्रमितों में से अब तक 4,14,235 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 92,534 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा कि सोमवार को 11,612 रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. (भाषा से इनपुट)