- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The Masked Crook Ran Away With Two Fires, The First Shot Came Out From The Side Of The Waist, The Second One Got Trapped In Scooty’s Tire; Case Of ITI Road In Thana Moghat Area, Question: Rogue Roaming With Arms In Section 144
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए पल्सर सवार बदमाश
खंडवा शहरी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ठेकेदार पर फायरिंग का मामला सामने आया हैं। घटना मोघट थाना क्षेत्र के प्रणाम नगर में रविवार दोपहर 2 बजकर 39 मिनट की है। पल्सर सवार दो नकाबपोश बदमाश स्कूटी सवार ठेकेदार का पीछा कर रहे थे। मौका देख फायर किया, पहली गोली कमर के बाजू से होकर निकली तो दूसरें फायर में गोली स्कूटी में फंस गई। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि होने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। इधर, धारा 144 में बदमाशों का दिनदहाड़े हथियार लेकर घुमना पुलिस सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।
जानकारी अनुसार प्रणाम सिटी निवासी मोहसिन खान पिता हमीद खान (31), भवन निर्माण का ठेकेदार हैं। रविवार दोपहर को वे अपने घर से आईटीआई रोड पर निकले। स्कूटी पर सवार ठेकेदार किसी से फोन पर बातचीत करते जा रहे थे। तभी मूंदी रोड से पीछे से आए पल्सर सवार बदमाशों ने फायरिंग की। पहली गोली कमर के बाजू से होकर निकली तो मोहसिन को खुद पर जानलेवा हमले की भनक लगी। फिर बदमाश ने दूसरा फायर किया, गोली स्कूटी के अगले पहिये में जा घुसी। इतने पर पल्सर सवार बदमाश रिटर्न मूंदी की तरफ भाग निकले।
फरियादी ठेकेदार मोहसिन खान
मोहसिन के अनुसार उसने दादाजी पेट्रोल पंप तक बदमाशों का पीछा भी किया। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, वहीं फायरिंग करने वाले बदमाश ने नकाब पहना हुआ था। घटना को लेकर बताया कि उसका किसी से विवाद नहीं है। वह मकान निर्माण के ठेके लेता है। वारदात को लेकर परिजन को बताया, खुद पर जानलेवा हमले की आशंका हुई तो थाना मोघट जाकर शिकायत की। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, घटना की पुष्टि होने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल का है।
– धारा 144 लागू फिर भी पुलिस सुस्त
फायरिंग की घटना में स्कूटी सवार फरियादी की सूझबूझ से जान बच गई। लेकिन शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू है, ऊपर से कर्फ्यू की स्थिति। फिर भी पुलिस का रवैया सुस्त है। यदि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस दौरान हथियार लेकर घुम रहे है तो पुलिस सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा होता है।
– मामले में जांच कर रहे है
शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में जांच जारी है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। – बीएल अटोदे, टीआई, थाना मोघट