- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Mother Beaten 4 year old Innocent With Lover, Got Hospitalized In Critical Condition, Died, Father Was Already In Jail
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोष्टा गांव का मामला, पिटाई के बाद बड़ी बेटी बच गई और छोटी हो गई थी सीरियस
जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत कोष्टा गांव में एक मां ने प्रेमी संग मिलकर दो मासूम बेटियों के साथ मारपीट की। यहां चार साल की मासूम व छोटी बेटी की तबियत ज्यादा सीरियस हो गई। चोरी छिपे आनन फानन में इलाज के लिए बेटी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। वहीं बड़ी बेटी घर में ही रूक गई थी।
जिसने अपने चाचा से पूरा घटनाक्रम बताया तो वे अस्पताल पहुंच गए। वे मृत हो चुकी छोटी भतीजी के पूरे मामले की शिकायत रायपुर कर्चुलियान पुलिस से की। फिर पुलिस ने तुरंत मासूम की मौत पर हत्या का अपराध दर्ज किया। साथ ही अस्पताल से मां और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल मिश्रा निवासी कोष्टा की पत्नी अंजू मिश्रा गांव में अकेली रहती थी। जिसकी दो बच्चियां थी। बड़ी बेटी का नाम तनू मिश्रा 5 वर्ष और छोटी बेटी का नाम तन्वी मिश्रा 4 वर्ष था। पति के जेल जाने के बाद अंजू का बेलवा पैकान निवासी दीपक ठाकुर से प्रेम प्रसंग हो गया। ऐसे में अंजू पति से तलाक लेकर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। लेकिन दोनों बेटियां रास्ते में रूकावट थी। जिसको मारने के लिए उन्होंने प्लान बनाया। प्लान के तहत मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बेटियों को जमकर पीटा। जिससे छोटी बेटी सीरियस हो गई। वहीं बड़ी बेटी जुल्म सहते हुए कुछ नहीं बोला।
अस्पताल जाने के बाद खुली पोल
जैसे ही मां प्रेमी के साथ मिलकर छोटी बेटी का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची तो बड़ी बेटी ने चाचा से पूरे घटना क्रम को बताया दिया। ऐसे में चाचा गोलू मिश्रा अस्पताल पहुंचकर पूरी जानकारी जुटाई, जहां पर कई संदिग्ध नाम देखने को मिले। तब चाचा ने पूरा घटनाक्रम रायपुर कुर्चलियान पुलिस को बता दिया। जहां सोमवार की सुबह रायपुर कुर्चलियान पुलिस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए तो पूरी कहानी संदिग्ध मिली। साथ ही कुछ देर बाद मासूम ने भी दम तोड़ दिया।
मासूम की मां ने यह घटना छिपाई
पुलिस की मानें तो मृत मासूम की मां ने पूरी घटना को छिपाए हुई थी। लेकिन बड़ी बेटी ने परिवार के अन्य लोगों को मारपीट की बात बताई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। जिस पर तन्वी के चाचा गोलू मिश्रा अस्पताल पहुंचे जहां पता चला कि उसकी मौत हो गई है। अस्पताल से पूरी जानकारी ली तो पता चला कि मासूम का नाम तन्वी पाण्डेय लिखाया गया। वहीं भर्ती कराने वाले दीपक ठाकुर ने अपना नाम दीपक पाण्डेय लिखाया। इसके साथ ही पता कोष्टा की जगह रतहरा लिखाया गया था। ऐसे में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए प्रेमी प्रेमिका को पुलिस कस्टडी में लिया है।