नई दिल्ली: भारत में बढ़ते कोरोना संकट ने IPL के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है और भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है, जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा. दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया,‘मैं कल से इस सीजन के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है.’
अश्विन ने छोड़ा IPL
अश्विन ने कहा,‘अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा. धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स.’ समझा जाता है कि उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में एंट्री बैन होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया.
रिचर्ड्सन और जाम्पा ने भी किया IPL छोड़ने का फैसला
एंड्रयू टाय ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर्स यह फैसला ले सकते हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया है. आईपीएल के मैच 9 शहरों में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं. टाय ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के पृथकवास के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. टाय ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रूपये में खरीदा गया था.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सता रहा ये डर
टाय ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में पृथकवास के मामले बढ़ गए हैं. पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है.’ टाय ने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है. उन्होंने कहा,‘मैने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं. बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है. अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं.’
BCCI ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई ने कहा कि लीग जारी रहेगी. एक अधिकारी ने कहा,‘आईपीएल जारी रहेगा. कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं.’ वहीं आरसीबी ने एक बयान में कहा,‘एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है.’
ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती की
ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले रोज आ रहे हैं. भारत में पिछले कुछ दिन से रोज तीन लाख से अधिक कोरोना मामले आ रहे हैं. आक्सीजन और कुछ जरूरी दवाओं की किल्लत से चिकित्सा तंत्र जूझ रहा है.