Covid-19 में वर्दी की हमदर्दी, पुलिस अफसर ऑक्सीजन और बेड से लेकर दवाइयों से कर रहा मदद

Covid-19 में वर्दी की हमदर्दी, पुलिस अफसर ऑक्सीजन और बेड से लेकर दवाइयों से कर रहा मदद


18 अप्रैल को फ़ेसबुक पर बनाये गए इस ग्रुप से 24 अप्रैल तक 20 हज़ार सदस्य और 9.5 हज़ार सक्रिय सदस्य जुड़े हैं.

2002 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शशांक गर्ग (Shashank Garg) ने सोशल मीडिया पर इंडिया कोविड हेल्प नाम का एक ग्रुप बनाया है.

भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के एक अफसर अपनी ड्यूटी के साथ ऑक्सीजन, बेड से लेकर दवाइयों के लिए लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर मदद के लिए बीड़ा उठाया है. भोपाल में एसपी रेडियो की जिम्मेदारी निभा रहे एसपी शशांक गर्ग ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. वह उन योद्धाओं में शामिल हैं जो संकट की इस घड़ी में लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. 2002 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शशांक गर्ग (Shashank Garg) ने सोशल मीडिया पर इंडिया कोविड हेल्प नाम का एक ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप से कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पतालों में बेड दिलाने के साथ ऑक्सीजन और रेमडिसिवीर इंजेक्शन दिलाने जैसी अन्य दीगर मदद की जा रही है.

ग्रुप में आपसी तालमेल से मिल रही मदद
18 अप्रैल को फ़ेसबुक पर बनाये गए इस ग्रुप से 24 अप्रैल तक 20 हज़ार सदस्य और 9.5 हज़ार सक्रिय सदस्य जुड़े हैं.  ग्रुप से देश से ही नहीं, विदेशों से भी लोग जुड़ रहे हैं. यह ग्रुप आपसी तालमेल के साथ लोगों अस्पतालों में उपलब्ध बेड्स, ऑक्सिजन, मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध दवाइयों, खाने की मुफ़्त आपूर्ति कर रही संस्थाओं की सही जानकारी ज़रूरतमंदों तक पहुंचाकर मदद कर रहा है.

एक फॉरमेट में मांगी जाती है जानकारीइस ग्रुप में जरूरतमंद को एक फॉर्मेट में अपनी जानकारी देनी पड़ती है. फॉरमेट में मरीज़ का नाम, उम्र, शहर, ऑक्सिजन का स्तर, अस्पताल का नाम, क्या ज़रूरत है, आधार कार्ड, अटेंडेंट का नाम और नंबर की जानकारी ली जा रही है. इसी फॉर्मेट के हिसाब से मदद की जाती है. अब इस ग्रुप में हजारों ऐसे सक्रिय लोग हैं जो तत्काल लोगों की मदद कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी शहर में हो. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं. यहां पर रोज हजारों मरीज सामने आ रहेहै. वहीं, 100 से ्ज्यादा मरीजों की रोज मौत भी हो रही है.









Source link