पंजाब और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. इसमें से 18 मुकाबले केकेआर और 9 पंजाब ने जीते हैं. पंजाब के खिलाफ कोलकाता का विनिंग पर्सेंटेज 65 फीसदी से ज्यादा रहा है. दोनों टीमों के बीच अगर पिछले पांच मुकाबलों की भी बात करें तो पलड़ा कोलकाता का ही भारी रहा है. केकेआर ने पांच में से चार मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई. पिछले आईपीएल में भी दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों ने ही एक-एक मैच जीता था.
केकेआर ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है
पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल इस सीजन में 5 मैच में 221 रन बनाकर अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वहीं, मयंक ने भी इतने ही मैच में 130 रन बनाए हैं. हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राहुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज के 4 मैच में सिर्फ 15 रन बनाए थे. ऐसे में वो इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेंगे.दूसरी ओर कोलकाता की बल्लेबाजी का दारोमदार शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल और राहुल त्रिपाठी पर है. केकेआर की परेशानी है कि नीतीश और शुभमन पारी की शुरुआत तो ठीक-ठाक कर रहे हैं. लेकिन दोनों तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में पंजाब के खिलाफ इनमें से किसी एक की जगह राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा सकता है.
IPL 2021 Points Table: टॉप पर CSK, तीसरे नंबर पर खिसकी RCB, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल
केकेआर के लिए चक्रवर्ती ट्रंप कार्ड साबित हो सकते
दोनों टीमों की गेंदबाजी की अगर बात करें तो पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह लय में नजर आ रहे हैं. दोनों ने अब तक 6-6 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर कोलकाता के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. उन्होंने पांच मैच में 6 विकेट लिए हैं. पंजाब की टीम में क्रिस गेल, निकोलस पूरन जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऐसे में मोर्गन इनके खिलाफ चक्रवर्ती का बेहतर इस्तेमाल करेंगे. वहीं, कमिंस, रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मोर्गन(कप्तान), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा.