नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. चोट, बायो-बबल थकान और कोविड-19 के तनाव के कारण चार विदेशी खिलाड़ियों के हटने से परेशानी का सामना कर रही राजस्थान ने मौजूदा सीजन के लिए दूसरी टीमों से खिलाड़ियों को ऋण (लोन) पर लेने के लिए संपर्क किया है.
राजस्थान में विदेशी खिलाड़ियों की कमी
राजस्थान (Rajasthan Royals) के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हैं जबकि लियाम लिविंगस्टोन ‘बबल’ थकान का हवाला देते हुए घर लौट गए. रविवार को एंड्रयू टाई ने भारत में कोविड-19 मामलों की वृद्धि से डर का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया. खिलाड़ियों के हटने के कारण राजस्थान रॉयल्स सबसे बुरी तरह प्रभावित टीम बन गयी है.
टीम के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘टीम खिलाड़ियों को ऋण पर लेने की योजना बना रही है और इसके बारे में अन्य फ्रेंचाइजियों को लिखा है, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है.’
आईपीएल (IPL) का ऋण समय (लोन विंडो) सोमवार को शुरू हुआ है और यह लीग मैचों के खत्म होने तक जारी रहेगा. आईपीएल (IPL) नियमों के मुताबिक दो से कम मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ऋण दिया जा सकता है और वह अपने घरेलू फ्रेंचाइजी के खिलाफ नहीं खेल सकता है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पांच मैचों में दो जीत दर्ज की है और गुरुवार को उन्हें दिल्ली में अपना अगला मैच खेलना है.