रवींद्र जडेजा ने बैंगलोर के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के और एक चौका जड़ा जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है. (PTI)
चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में तीनों विभागों में कमाल दिखाया. उन्होंने 28 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 62 रन बनाए. बाद में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बताया कि टीम इंडिया में जडेजा को ‘गैरी जडेजा’ से बुलाया जाता है.
वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL-2021 के मुकाबले में जडेजा के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर को 69 रन से हराया. जडेजा ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया और 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली. फिर गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट झटके और एक रन आउट भी किया. रवि शास्त्री ने मैच के बाद एक ट्वीट किया और बताया कि इस ऑलराउंडर को ‘गैरी जडेजा’ कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें, जडेजा का खुलासा, धोनी ने हर्षल पटेल के फाइनल ओवर का गेंदबाजी प्लान पहले ही बताया था
शास्त्री ने लिखा, ‘ऐसे ही नहीं, हम उन्हें गैरी जडेजा पुकारते हैं. कमाल.’ उन्होंने साथ ही जडेजा की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
Not for nothing we call him Gary Jadeja. Sheer brilliance – @imjadeja @ChennaiIPL #IPL2021 #CSKvRCB pic.twitter.com/UMfTw3y7SC
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 25, 2021
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिसके बाद बैंगलोर टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए जडेजा (62*) और ओपनर फाफ डुप्लेसी (50) ने अर्धशतक जड़े. डुप्लेसी ने 41 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने तूफानी अंदाज में 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के जड़े. आरसीबी के लिए पेसर हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके लेकिन उन्होंने 51 रन लुटा दिए.