मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान जडेजा की पत्नी भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थीं.
हर्षल पटेल पर कहर बनकर टूट रहे थे जडेजा
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में पहले 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके. इसके अलावा जडेजा ने एक जोरदार रन आउट भी किया. रवींद्र जडेजा ने बैटिंग करते हुए बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन ठोक दिए थे.
जडेजा की वाइफ ने रोमांटिक अंदाज में किया चीयर
वानखेड़े स्टेडियम में रवींद्र जडेजा का ऐसा तूफान देखकर हर कोई हैरान रह गया. रवींद्र जडेजा जब हर्षल पटेल के छक्के छुड़ा रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी अपने पति का हौसला बढ़ा रहीं थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जडेजा जब छक्का मार रहे थे, तब रीवा उनको चीयर कर रहीं थी.
#Jadeja : Engalukum wife iruku
nangalum half century poduvom… kiss um tharuvom..#CSKvRCB pic.twitter.com/QJFpqlHZJV— VIGNESH (@Akvicky_2) April 25, 2021
— Aditya Das (@lodulalit001) April 25, 2021
कोहली की टीम को मिली हार
रवींद्र जडेजा (नाबाद 62 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के और 13 रन देकर तीन विकेट) के ऑलराउंड खेल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 192 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में विराट कोहली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी.
प्वाइंट्स टेबल में CSK टॉप पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल के बल्ले से 22 रन निकले. इस जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स को प्वाइंट्स टेबल में आठ अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंचा दिया है. इस सीजन में चेन्नई की यह चौथी जीत है जबकि बेंगलोर को पहली हार मिली है. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में पहले 28 गेंदों पर 62 रन ठोकते हुए बैंगलोर के होश उड़ा दिए और फिर 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट भी झटके.