IPL 2021: Sunil Narine की जादुई गेंद! बल्लेबाज का बल्ला हवा में उड़ा, कीपर भी हैरान

IPL 2021: Sunil Narine की जादुई गेंद! बल्लेबाज का बल्ला हवा में उड़ा, कीपर भी हैरान


नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में केकेआर ने शानदार गेंदबाजी की. केकेआर के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने भी इस मैच में दो विकेट झटके. नरेन की एक शानदार गेंद की चर्चा सब जगह हो रही है. 

नरेन की गेंद ने सबको दिया चकमा

नरेन (Sunil Narine) ने इस मैच में पंजाब के दो स्टार बल्लेबाजों के विकेट लिए. ये दो विकेट मयंक अग्रवाल और मोइसेस हेनरिक्स के थे. लेकिन नरेन ने जब 12वें ओवर में हेनरिक्स को एक गेंद डाली तो सभी हैरान रह गए. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि बॉल कहां से टर्न हो गई. इस गेंद पर हेनरिक्स (Moises Henriques) का बल्ला भी उनके हाथ से छूट गया था और वो काफी हैरान दिखे. इतना ही नहीं केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी गेंद को पकड़ने में नाकाम दिखे.

 

पंजाब ने फिर की खराब बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पंजाब की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप रही. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गेन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. केएल राहुल 19, मयंक अग्रवाल 31 और निकोलस पूरन ने 19 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन के ताबड़तोड़ 30 रन के दम पर पंजाब ने जैसे-तैसे 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए. 

केकेआर ने जीता मैच

केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. पंजाब के 124 रन के जवाब में केकेआर की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 17 रन पर खो दिए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान मॉर्गन के नाबाद 47 और राहुल त्रिपाठी के 41 रन के बदौलत केकेआर  ने ये मैच 16.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत लिया.  





Source link