MP में 12,686 नए केस, 88 मौतें: ​​​​​​​सैंपल टेस्ट 4 हजार कम, फिर भी संक्रमण दर नहीं घटी, पिछले सप्ताह मिले 91 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस

MP में 12,686 नए केस, 88 मौतें: ​​​​​​​सैंपल टेस्ट 4 हजार कम, फिर भी संक्रमण दर नहीं घटी, पिछले सप्ताह मिले 91 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sample Test Reduced By 4 Thousand, Yet The Infection Rate Did Not Decrease, More Than 91 Thousand Positive Cases Were Found Last Week

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार भयावह हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 12,686 नए संक्रमित मिले हैं। इस दाैरान 88 मरीजों की मौत भी हुई। पिछले सप्ताह संक्रमण फैलने की गति कम होने के बजाय बढ़ी है। 19 से 25 अप्रैल के बीच 91,010 संकमित मिले। यही वजह है कि सरकार ने भोपाल सहित राज्य के 7 शहरों में कोरोना कर्फ्यू को 3 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है। इन सभी शहरों में पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी।

प्रदेश में 23 अप्रैल की तुलना में 24 अप्रैल को 4,110 कम टेस्ट की रिपोर्ट आईं, लेकिन संक्रमण् दर में कमी आने के बजाय यह 0.7% बढ़ गई। 23 अप्रैल को 59,092 टेस्ट रिपाेर्ट में से 13, 601 पॉजिटिव आए और संक्रमण की दर 23% रही। जबकि 24 अप्रैल को 54,982 टेस्ट रिपोर्ट में से 12,686 पॉजिटिव केस मिले। यानी संक्रमण की दर 23.7% रही।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मंत्रियों व अफसरों की बैठक में गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर जिंता जाहिर की थी। वर्तमान में ढ़ाई हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने जनता कर्फ्यू लगाया है।

एक मंत्री ने कहा कि अब गांवों में कोरोना से मौत होना शुरु हो गई है। यह ज्यादा चिंताजनक है। ऐसे में सरकार को ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फोकस करना चाहिए। हालांकि महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलें के गांवों में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सख्ती होने से वहां हालात नियंत्रण में है।

सरकार ने अब कोरोना को काबू करने के लिए माइक्रो कंटेंटमेंट जोन पर फोकस किया है। इसके पीछे तर्क है कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यह एक बेहतर विकल्प दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में यह प्रयोग हो चुका है। जिसके संतोषजनक परिणाम मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा कम नहीं हाे रहा है। पिछले 24 घंटे में जबलपुर और ग्वालियर में 8-8, इंदौर में 7 और भोपाल में 3 मौतें सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुईं। जबकि कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 5 गुना ज्यादा है।

30 अप्रैल तक 1 लाख एक्टिव केस होने का अनुमान
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि सरकार ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख हो जाएंगे। इसे ध्यान में रखकर ही कोविड केयर सेंटर शुरु करने में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। 25 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिव केस 92, 534 हो चुके हैं।

12 से 18 अप्रैल की तुलना में बीते सप्ताह बढ़ गए 14,667 संक्रमित
12 से 18 अप्रैल : 76,343 संक्रमित मिले
तारीख टेस्ट संक्रमित दर %

12 अप्रैल 46526 8998 19.3
13 अप्रैल 44732 9720 21.7
14 अप्रैल 47820 10166 21.2
15 अप्रैल 49903 11045 22.1
16 अप्रैल 52568 11269 21.4
17 अप्रैल 53628 12248 22.8
18 अप्रैल 50942 12897 25.3
……………………………………………………………
7 दिन में 3,46,119 76,343 22.0
…………………………………………………………

19 से 25 अप्रैल 91,010 संक्रमित मिले
तारीख टेस्ट संक्रमित दर %

19 अप्रैल 51,385 12,727 24.7
20 अप्रैल 54,548 13,107 24.0
21 अप्रैल 50,974 12,381 24.2
22 अप्रैल 57,176 13,590 23.7
23 अप्रैल 55,879 12,918 23.1
24 अप्रैल 59,092 13,601 23.0
25 अप्रैल 54,982 12,686 23.7
………………………………………………………….
7 दिन में 3,84,036 91,010 23.6
……………………………………………………………………

खबरें और भी हैं…



Source link