बुलेट 350 बाइक का अनोखा विज्ञापन.
Bullet 350 बाइक में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने 346cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड ट्वीन स्पार्क सिंगल सिलेंड इंजन दिया है. जो 19.8bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं. वहीं इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
Engine specifications – बुलेट 350 बाइक में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने 346cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड ट्वीन स्पार्क सिंगल सिलेंड इंजन दिया है. जो 19.8bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं. वहीं इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को दो वेरिएंट ES और KS सिंगल चैनल ABS दिया है.
Bullet 350 की कीमत – अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो बुलेट 350 ES वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 27 हजार रुपये है. वहीं इसके 350 KS वेरिएंट की कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये है.यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते अस्पतालों की मदद करने के लिए Anand Mahindra ने निकाला ये शानदार आइडिया
Bullet 350 के फीचर्स – बुलेट 350 बाइक एक उत्कृष्ट पेलोड क्षमता भी प्रदान करती है. ऑल-मेटल-बिल्ट बाइक में एक सिंगल डाउनटाइम फ्रेम है. सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इस बाइक में 19-इंच के टायर सामने में 280 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 153 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है.