कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए आनंद महिंद्रा ने कही दिल को छूने वाली बात.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रोज 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे है. वहीं जानकारों का कहना है कि, मई की मिड तक भारत में कोरोना की दूसरी लहर का पीक होगा. ऐसे में महिंद्रा की बातें हमारे Medical Frontline Heroes के लिए उत्साह बढ़ाने वाली होगी.
Medical Frontline Heroes के लिए कही ये बात – देश में कोरोना की दूसरी लहर में रोज 3 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जिनके इलाज में देश के सभी अस्पतालों के डॉक्टर दिन-रात एक करें हुए हैं. ऐसे में आनंद महिंद्रा ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए शायरी ट्वीट की हैं. जिसमें लिखा है –
“ वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं…
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा है…”
“ वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं…हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा है…”Gratitude and appreciation for our untiring medical frontline heroes..
— anand mahindra (@anandmahindra) April 27, 2021
वहीं इन पंक्तियों के साथ महिंद्रा ने लिखा है कि, हमारे अनगिनत मेडिकल फ्रंटलाइन नायकों के लिए आभार और सराहना. आपको बता दें कोरोना महामारी की दूसरी लहर में रोज 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे है. वहीं जानकारों का कहना है कि, मई की मिड तक भारत में कोरोना की दूसरी लहर का पीक होगा. ऐसे में महिंद्रा की बातें हमारे Medical Frontline Heroes के लिए उत्साह बढ़ाने वाली होगी.