- Hindi News
- Local
- Mp
- The District Will Get 136 Metric Tons Of Oxygen Per Day, 11 Companies Of Madhya Pradesh Will Supply 483 Metric Tons Of Oxygen Per Day,
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
जल्द ही मध्यप्रदेश में देशभर की 11 विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रतिदिन 483 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाएगी। इसमें इंदौर को रोजाना 136 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगा। कंट्रोलर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जारी आदेश के अंतर्गत कंपनियों ने ऑक्सीजन देने की हरी झंडी दी है।
शहर और आसपास के जिलों में अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर अब भी हाहाकार मचा है। इंदौर शहर समेत संभाग के आठ जिलों में ऑक्सीजन की खपत बढ़ती जा रही है। बताया जाता है, इंदौर समेत संभाग में करीब 125 टन ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।
केंद्र सरकार से 22 अप्रैल से 643 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति की स्वीकृति मिली थी। इसके बाद गुरुवार को प्रदेश को 463 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई थी।
इंदौर जिले को पांच कंपनियों द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। भोपाल में पांच कंपनियों द्वारा 95.90 मीट्रिक टन, देवास में 13 मीट्रिक टन, दतिया में 2.30 मीट्रिक टन, धार में 5 मीट्रिक टन, आलीराजपुर में 1.38 मीट्रिक टन, डिंडोरी में 1 मीट्रिक टन, गुना में 3.20 मीट्रिक टन, ग्वालियर में 42.70 मीट्रिक टन, हरदा में 2 मीट्रिक टन, होशंगाबाद में 5 मीट्रिक टन, जबलपुर में 57 .55 मीट्रिक टन, कटनी में 5 मीट्रिक टन, खंडवा में 6 मीट्रिक टन, खरगोन में 4 मीट्रिक टन, मंदसौर में 3 मीट्रिक टन, नरसिंहगढ़ में 5 मीट्रिक टन, पन्ना में 1.5 मीट्रिक टन, राजगढ़ में 1. 50 मीट्रिक टन, रीवा में 25.70 मीट्रिक टन, सागर में 16 मीट्रिक टन, सतना में 4.60 मीट्रिक टन, शहडोल में 12. 92 मीट्रिक टन और सीधी में 5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश को प्रतिदिन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।
लिंडे सेल भिलाई | 80 मीट्रिक टन |
सेल भिलाई सीजी | 40 |
रिलायंस जामनगर गुजरात | 60 |
आईनॉक्स कर्जऩ गुजरात | 40 |
आईनॉक्स मोदीनगर यूपी | 40 |
आईनॉक्स हजीरा गुजरात | 40 |
आईनॉक्स बोकारो झारखंड | 33 |
आईनॉक्स सिमेज़ गुजरात | 40 |
जेएसपीएल अंगुल उड़ीसा | 20 |
लिंडे राउरकिला उड़ीसा | 80 |
आईनॉक्स बूटी बोरी महाराष्ट्र | 10 मीट्रिक टन |
सामान्य मरीज को राेज 10 हजार लीटर ऑक्सीजन
सामान्य मरीज को एक मिनट में 7 लीटर यानी एक दिन में 10,656 लीटर ऑक्सीजन लगती है। आईसीयू व एचडीयू में मरीज हाई फ्लो पर हो, तो उसे 17 हजार लीटर से अधिक ऑक्सीजन रोज लगती है। सेचुरेशन 90 से कम हो तो प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन जरूरी होता है।