इंदौर में डरा रहा कोरोना: 1837 नए संक्रमित, 7 की मौत, 24 हॉट स्पाट एरिया माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले पर रासुका

इंदौर में डरा रहा कोरोना: 1837 नए संक्रमित, 7 की मौत, 24 हॉट स्पाट एरिया माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले पर रासुका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 1837 Newly Infected, 7 Killed, 24 Hot Spot Areas Declared As Micro Containment Area, Rasukka On Black Marketing Of Remedisvir Injection

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कनाड़िया पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी के पास से दो इंजेक्शन बरामद किए थे।

इंदौर में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से 1800 के पार मरीज आ रहे हैं। सोमवार देर रात को 1837 नए केस आए। 7 मौत भी हुई। प्रदेश के कुल मरीजों में से 1 लाख 5429 मरीज सिर्फ इंदौर में हो गए हैं। सुखद ये है कि संक्रमण दर बीते 3 दिन से 23% पर बनी हुई है। हालात को देखते हुए कोरोना संक्रमित 24 हॉट स्पाट एरिया को कलेक्टर मनीष सिंह ने माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने कनाड़िया क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्रवाई कर दी है।

अब तक जिले में 1134267 टेस्ट
इंदौर में 26 अप्रैल को 9991 टेस्ट में से 8065 निगेटिव 1837 पाॅजिटिव, 74 सैंपल रिपीट पाॅजिटिव और 15 सैंपल खारिज हो गए। 7 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1113 हो गया। अप्रैल के 2 दिनों की बात करें तो 34000 पाॅजिटिव और 151 की जान गई है। जिले में अब तक कुल 1134267 टेस्ट में 105429 संक्रमित मिले, जिनमें से 90962 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी 13354 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

ये माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित
रामनगर थाना विजय नगर एरिया, स्कीम 114 एरिया, गणेशधाम कॉलोनी थाना तिलक नगर, मयूर नगर मूसाखेड़ी, सिल्वर स्प्रिंग फेज वन, श्रीकृष्णा एवेन्यू लिंबोदी, श्रमिक कॉलोनी थाना राऊ एरिया, कड़ाबीन दूध वाली गली मल्हारगंज, ब्रह्मबाग कॉलोनी थाना सदर बाजार, ओंकार मार्ग थाना गांधी नगर, सी स्पेशल थाना गांधी नगर, गणेश मार्ग थाना गांधी नगर, उषानगर एक्सटेंशन में दो अलग-अलग गली, गंगानगर थाना चंदन नगर, राज नगर एक्सटेंशन में दो अलग-अलग गली, गुमाश्ता नगर में तीन एरिया, स्कीम 103 केसरबाग, वीर सावरकर नगर, नालंदा परिसर, द्वारकापुरी, बीजलपुर, नालंदा परिसर ब्लॉक टू, धन्वंतरि नगर अभिमान टावर, जवाहर नगर थाना राजेंद्र नगर।

रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका की कार्यवाही
कनाड़िया पुलिस ने 19 अप्रैल को कोविड-19 के उपचार में उपयोग होने वाले इंजेक्शन रेमडिसिविर की कालाबाजारी करते आरोपी पंजाब राव पिता गिरधारी राव निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने 2 इंजेक्शन बरामद किए थे। आरोपी के विरुद्ध धारा 188, 420, 3 महामारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। कोरोना जैसी घातक महामारी के दौरान आरोपी ने कालाबाजारी की। इसे देखते हुए उसके खिलाफ पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने रासुका के तहत कार्यवाही की।

खबरें और भी हैं…



Source link