कॉर्पोरेशन की अनुमति: विक्टोरिया अस्पताल को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर, जिला अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

कॉर्पोरेशन की अनुमति: विक्टोरिया अस्पताल को सौंपे 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर, जिला अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन जबलपुर के वरिष्ठ महाप्रबंधक एमएस ठाकुर ने कॉर्पोरेशन की अनुमति से विक्टोरिया जिला अस्पताल को 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर सिविल सर्जन डॉ. सीव्ही अरोरा को सौंपे। इस अवसर पर डीएचओ डॉ. धीरज धावंडे, डॉ. संजय जैन, डॉ. संजय छत्तानी, अजय कुरील व पॉवर प्लांट के कर्मचारी व जिला अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन में भी मदद कर रहा विधिक प्राधिकरण

जबलपुर, कोरोना महामारी के संकट के बीच मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सामाजिक हित में लगातार प्रयासरत है। यह कार्य चीफ जस्टिस एवं प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक मोहम्मद रफीक के मार्गदर्शन और प्रशासनिक जज व प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं। प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने बताया कि बैतूल में विशेष वैक्सीनेशन जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया।

अनूपपुर में पैरालीगल वाॅलेंटियर्स ने वृद्ध दंपति का वैक्सीनेशन कराया। मंदसौर में पैरालीगल वाॅलेंटियर्स नाहरू खान ने जिला अस्पताल को 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की अनुशंसा पर बंदियों की रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बंदियों की उनके अधिवक्ताओं के साथ ऑनलाइन मुलाकात कराने की व्यवस्था की जा रही है। पी-4

खबरें और भी हैं…



Source link