- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Neemuch
- Giant Crocodile Entered The Field In Kuchaud Village Of Neemuch, Caught By Villagers And Handed Over To Forest Department
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नीमच5 मिनट पहले
मगरमच्छ को पकड़ते ग्रामीण
नीमच जिले के कुचड़ौद गाँव हायर सेकेंडरी स्कूल के पास खेतों में एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। जिसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ घुस आने की सूचना वन विभाग को दी लेकिन 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया। और उसे पंचायत भवन में बंद कर दिया। वन विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पकड़े हुए मगरमच्छ को टीम के हवाले कर दिया। खेत में घुस आये मगरमच्छ को पकड़ने का वीडियो वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। जिसमें ग्रामीण मगरमच्छ को काबू करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल नीमच जिले के गांधीसागर डेम और चंबल नदी के क्षेत्र में बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं जो कई बार भोजन की तलाश में गांव में घुस आते हैं। कुचड़ौद गांव में मंगलवार को एक विशालकाय मगरमच्छ घुस आया। जो खेतों से होकर गांव के स्कूूल के पास पहुंच गया था। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने हिम्मम जुटाकर इस मगरमच्छ को काबू कर लिया नहीं तो ग्रामीणों के साथ दुर्घटना भी हो सकती थी।
बहरहाल मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम घंटो तक जब गांव नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ को गांव में घुसने से रोकने के लिए उसे रस्सियों के सहारे पकड़ लिया। जिसे बाद में वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया।