- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The 14 year old Teenager Was Getting Married, When The Police Arrived, The Mother Said The Financial Condition Of The House Is Not Good, So Send The Daughter Off.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाल विवाह रुकवाने पहुंची टीम।
- सुरखी थाना के ग्राम करैया और टिकीटोरिया मंदिर परिसर में विशेष किशोर इकाई और चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया बाल विवाह
सागर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हो रहे बाल विवाहों को विशेष किशोर इकाई और चाइल्ड लाइन की टीम ने पहुंचकर रूकवाया है। नाबालिगों के परिजन को पुलिस ने समझाइश दी। इसके बाद वह माने और बेटी के बालिग होने के बाद ही शादी करने की बात कही। दरअसल, सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम करैया में बाल विवाह होने की सूचना मुखबिर ने विशेष किशोर इकाई को दी।
मामले की खबर मिलते ही विशेष किशोर इकाई व चाइल्ड लाइन की टीम सुरखी थाना पहुंची। यहां से पुलिस बल के साथ ग्राम करैया गई। मौके पर पहुंचकर टीम ने लड़की की जन्म तारीख से संबंधित दस्तावेज देखे। इसमें नाबालिग 13 वर्ष 9 माह की होना पाई गई। इस पर विशेष किशोर पुलिस इकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने परिजन को समझाइश दी और कहा नाबालिग बच्चे की शादी करना अपराध है। इस पर नाबालिग की मां ने अपना पक्ष रखते हुए कहा घर कि आार्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण से हम बच्चे की शादी कर रहे हैं।
टीम ने माता-पिता को समझाइश दी और कहा 18 वर्ष की उम्र के बाद ही बेटी की शादी की जा सकती है। समझाइश के बाद परिजन मान गए और बोले-कानून की जानकारी नहीं थी। अब जब बेटी 18 साल की हो जाएगी, तभी उसकी शादी करेंगे। ठीक इसी तरह टिकीटोरिया मंदिर परिसर में नाबालिग की शादी किए जाने की सूचना पर टीम पहुंची। जहां विवाह की तैयारियां चल रही थी। पुलिस टीम ने परिजन को समझाइश देकर बाल विवाह रुकवाया। टीम में विशेष किशोर पुलिस इकाई के सतीश तिवारी, चाइल्ड लाइन से सोनम, योगेश राठौर और सुरखी थाने से पूजा अहिरवार शामिल थी।