नकली रेमडेसिविर की कालाबाजारी: रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशी में दूसरी दवा का पाउडर मिलाकर बना देते थे रेमडेसिवर , नकली इंजेक्शन और कालाबाजारी के मामले में जीएमसी की नर्स सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

नकली रेमडेसिविर की कालाबाजारी: रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशी में दूसरी दवा का पाउडर मिलाकर बना देते थे रेमडेसिवर , नकली इंजेक्शन और कालाबाजारी के मामले में जीएमसी की नर्स सहित 7 आरोपी गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 7 Accused, Including GMC Nurse Arrested In Case Of Remedesiver, Fake Injection And Black Marketing, Used To Make Powder Of Second Drug In Empty Vial Of Remedesvir Injection

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तार आरोपी

  • महज 35 रुपए के इन्वेस्टमेंट में तैयार कर 35000 रुपये में बेंचते थे नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन

रतलाम मे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है इस गिरोह में शामिल मेडिकल कॉलेज की एक नर्स और उसका भाई नकली रेमडेसीविर इंजेक्शन बनाकर कालाबाजारी करने वाले गिरोह को देते थे | जिसके बाद जीवांश अस्पताल के दोनों डॉक्टर इन्हें ग्राहकों को बेच देते थे । खासबात यह है की मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना प्रजापत मेडिकल कॉलेज से खाली इंजेक्शन की शीशी और रैपर लाकर अपने भाई पंकज प्रजापत को देती थी। पंकज इसमें बाजार में मिलने वाली सामान्य एंटीबायोटिक सेफ्ट्रिक्जोन का पाउडर मिलाकर उसे फिर से पैक कर देता था। इंजेक्शन के खाली खोखे पर लिखे हुए मरीज के नाम को सैनिटाइजर से मिटा कर उसे कालाबाजारी करने वाले गिरोह को 6 से 8 हजार रूपये में बेच देता था। जिसके बाद जरूरतमंद ग्राहकों तक पहुँचते हुए इंजेक्शन की कीमत 35 हजार रुपये तक हो जाती थी | पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें उत्सव नायक, यशपाल सिंह, मेडिकल व्यवसायी प्रणव जोशी, मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना प्रजापत, पंकज प्रजापत, जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाले गोपाल मालवीय और रोहित मालवीय को गिरफ्तार किया है।

दरअसल इस पूरे रैकेट का खुलासा शनिवार रात उस समय हुआ जब पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल पर दबिश देकर वहां के दो ड्यूटी डॉक्टर को 30 हजार लेकर इंजेक्शन की डिलीवरी देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उत्सव नायक और यशपाल सिंह को पुलिस ने शनिवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद इनसे पूछताछ में हुए खुलासे पर पहले फरार आरोपी प्रणव जोशी को मंदसौर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली नर्स रीना प्रजापत, उसके भाई पंकज प्रजापत, गोपाल मालवीय और रोहित मालवीय को भी सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पंकज मालवीय के पास से नकली इंजेक्शन, औजार और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त किए गए नकली इंजेक्शन और सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए सागर भेजा जाएगा | इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है | वहीं पुलिस जीवनरक्षक इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालो पर रासुका लगाने कि तैयारी में है।

खबरें और भी हैं…



Source link