- Hindi News
- National
- Woman Child Development Officer Halted Marriage With The Help Of Police, Procession Returned Without Bride
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पुलिस के देखकर तितर-बितर हो गए बाराती
- दुल्हन के पिता न होने के कारण हो रही थी शादी
मुरैना। 25 साल का द्ल्हा, 17 वर्ष 10 माह की लड़की के साथ शादी करने जब, बारात लेकर पहुंचा तो वहां उसका स्वागत तो हुआ, लेकिन दुल्हन नहीं मिली। चाइल्ड लाइन को जैसे ही नाबालिग दुल्हन के साथ अन्याय होने की सूचना मिली, तुंरत पुलिस शादी में पहुंच गई और फेरों को रुकवा दिया। दूल्हे के पिता को जैसे ही पुलिस के आने की सूचना मिली, तो पहले तो उसने काफी मनुहार की, लेकिन जब बात बनते नहीं दिखी तो चुपचाप अपने दूल्हा बने बेटे व बारात को लेकर वापस लौट गया।
दुल्हन के परिजनों को समझाइश देते अधिकारी
मामला सिविल लाइन थानार्न्तगत छोना गांव का है। नाबालिग रानी खटीक (परिवर्तित नाम) का विवाह 25 वर्ष के सतीश खटीक के साथ होने जा रही थी। चाइल्ड लाइन को जैसे ही इस नाबालिग लड़की के साथ विवाह होने की सूचना मिली तो, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मनीष सिंह सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। बारात महावीर नगर भिण्ड से आई थी। जैसे ही शादी समारोह के बीच पुलिस पहुंची, शादी में मौजूद लोग तितर-बितर हो गए। बाराती भी मौका देखकर इधर-उधर खिसक गए। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता लगा कि जिस नाबालिग लड़की की शादी 25 वर्ष के युवक से की जा रही थी उसके पिता नहीं हैं, जिसका फायदा उठाकर उसके परिजन उसकी शादी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर शादी रुकवाई तथा लड़की को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया। उसके बाद समिति द्वारा उसे वन स्टॉप सेन्टर भेज दिया गया। इस विषय में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि लड़की सुरक्षित है तथा उसकी बारात को लौटाया जा चुका है।