प्लेयर्स की चिंता पर बोर्ड का बयान: BCCI ने कहा- IPL तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक सभी खिलाड़ी सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते

प्लेयर्स की चिंता पर बोर्ड का बयान: BCCI ने कहा- IPL तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक सभी खिलाड़ी सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021 Cancelled Update; BCCI COO Hemang Amin, Says League Can’t Be Completed Until All Players Reach Home Safely

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के दूसरी लहर के बीच देश में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को उनके घर सही सलामत पहुंचाया जाएगा। IPL CEO हेमांग अमीन ने जारी बयान में BCCI की ओर से IPLमें खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ी को भरोसा दिलाया कि टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ियों को सही सलामत उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

दरअसल भारत में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद कई देशों ने भारत से डायरेक्ट पैसेंजर्स फ्लाईट्स पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिए हैं। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत से पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इससे पहले ब्रिटेन की ओर से भी इस तरह के प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। वहीं देश के कई राज्यों में भी लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में खिलाड़ियों की चिंताए सता रही थीं कि वे टूर्नामेंट के बाद किस तरह अपने घर पहुंच पाएंगे।

हेमांग अमीन ने कहा, “हमें पता है कि आप सभी टूर्नामेंट के समापन के बाद घर जाने को लेकर चिंतित हैं। BCCI सभी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाता है कि उनके घर तक सही सलामत पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हम सरकारी अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं BCCI सभी पहलुओं पर नजर रखी हुई है। BCCI के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरी है।”

अब खिलाड़ी बाहर से खाना नहीं मांगा सकेंगे
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते बायो-बबल को और मजबूत किया जा रहा है। अब खिलाड़ी पहले से निर्धारित होटलों से खाना नहीं मंगा सकेंगे। बल्कि उन्हें बायो-बबल के अंदर ही रहना होगा। वहीं लगातार खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अमीन ने IPLमें खेल रहे खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया और कहा कि इस विषम परिस्थिति आप खेलकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने भी कहा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL खत्म होने तक भारत में रूकेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी IPL खत्म होने तक भारत में रूकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि IPL में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ही लौटेंगे। दरअसल भारत में बढ़ते कोरोना मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को भारत से पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। जिसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में IPLमें खेल रहे खिलाड़ियों की लौटने की बात आने लगी और कहा गया कि खिलाड़ी भारत से लौटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार के संपर्क में हैं और उनसे चार्टर प्लेन की मांग कर रहे हैं।

अब तक तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर IPLसे नाम वापस ले चुके हैं
अब तक तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर IPLसे अपना नाम वापस ले चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले एंड्रयू टाई के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंलुरु के केन रिचर्डसन और एडम जम्पा भी IPLसे नाम वापस ले चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link