माननीयों तक पहुंचा कोरोना: भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल हुए कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर सोशल मीडिया में दी जानकारी

माननीयों तक पहुंचा कोरोना: भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल हुए कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर सोशल मीडिया में दी जानकारी



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Former BJP Government Minister And Rewa MLA Rajendra Shukla Became Corona Positive, Tweeting And Giving Information On Social Media

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीते दिन आरटीपीसीआर की जांच में आए ​थे पा​जिटिव, होम आइसोलेट हुए

भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल कोरोना पाॅजिटिव हो गए है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर सोशल मीडिया में दी है। भाजपा सूत्रों की मानें तो विधायक अभी फ्री हाल अमहिया स्थित आवास में ही होम आइसोलेट है। वे ​बीते दिन हल्की धकावट के कारण आरटीपीसीआर की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की सुबह आई तो वे पॉजिटिव निकले। ऐसे में खुद को सुरक्षित करते हुए अपने समर्थकों से जांच कराने की अपील की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 10 बजे रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने ट्वीट कर सोशल मीडिया में बताया कि रूटीन टेस्ट के दौरान मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैने अपने आप को आइसोलेट कर ​लिया है। जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हो। बतौर सावधानी ​कृपया अपनी जांच करा लें। सतर्क रहे सुरक्षित रहे।

कौन है राजेन्द्र शुक्ला
बता दें कि राजेन्द्र शुक्ला रीवा विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए है। वे 2003, 2008, 2013, 2018 विधानसभा चुनाव जीत कर रीवा में नया इतिहास रचा था। उनको शिवराज सिंह चौहान ने 2008 और 2013 में कैविनेट मंत्री पद से नवाजा था। लेकिन 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा सत्ता से दूर हो गई। ​हालांकि डेढ साल बाद सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा की सरकार तो बनी लेकिन राजेन्द्र शुक्ला को मंत्री नहीं बनाया गया। फिर भी वे शिवराज के सबसे करीबी मानें जाने वाले नेता है। क्योंकि उनके नेतृत्व में रीवा जिले की आठों विधानसभा में भाजपा का कब्जा है।

खबरें और भी हैं…



Source link