राहत भरी पहल: छावनी क्षेत्र में बन रहा 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर

राहत भरी पहल: छावनी क्षेत्र में बन रहा 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंटर को देखने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहुँचे

जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा मिलकर छावनी क्षेत्र में कोविड की रोकथाम के लिए गोराबाजार के आगे फोरटीटीआर में 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। सेंटर बनाने आर्मी मेडिकल काॅर्प्स ने भी सहमति दी है।

सेंटर को देखने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो। मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएँ सुनिश्चित हों, क्योंकि लोगों की जान बचाना ही मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

600 बिस्तरों का सेंटर जल्द करें तैयार

माढ़ोताल क्षेत्र में स्थित डी-मार्ट में ए सिम्टेमेटिक लोगों के लिए 600 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। सोमवार को यहाँ पलंग और गद्दे पहुँचाये गये साथ ही अधिकारियों ने निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाएँ देखीं और निर्देश दिये कि इसे जल्द तैयार किया जाये। बताया गया कि यहाँ कुछ स्वयंसेवी संगठन स्वेच्छा से सहयोग करेंगे, वहीं प्राइवेट कॉलेज के नर्सिंग स्टॉफ के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक ने भी सहयोग देने की बात कही।

सेंटर की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सांसद राकेश सिंह, कलेक्टर भी पहुँचे। इस दौरान एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link