शोएब अख्तर ने कहा कि इस वक्त लोगों की जान बचनी चाहिए. (Twitter/Video Grab)
COVID-19 in India : दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर (Shaoib Akhtar) ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने आईपीएल स्थगित करने की अपील की. अख्तर ने साथ ही कहा कि इस लीग में खर्च होने वाले पैसे से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएं. उन्होंने कहा कि जब किसी देश में ऐसे हालात हैं तो ऐसा मनोरंजन नहीं चाहिए.
BCCI & PCB should both rethink if this is a good time to continue the IPL or restart the PSL. Things are tough. All resources should go towards helping people in these devastating times.
Check out the complete video on https://t.co/F6Wp1VNszn#cricket #IPL2021 #psl #COVID19 pic.twitter.com/QFLAaoA7hG— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 25, 2021
करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अख्तर ने आगे कहा, ‘इन मुश्किल समय में हमें लोगों की जान बचाने के लिए सोचना चाहिए. इस तरह के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में खर्च होने वाली राशि को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए खर्च करना चाहिए. भारत इस समय जल रहा है, आईपीएल को आयोजित करने के बजाय इसे स्थगित कर देना चाहिए.’ उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान में जून में पीएसएल को भी स्थगित कर देना चाहिए.इसे भी पढ़ें, टाय बोले- लोगों को अस्पताल नहीं मिल रहे, तब फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं इससे पहले अख्तर ने अपने देश के लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत की स्थिति खराब है. वहां ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. ऐसे में लोग दिल खोलकर भारत की मदद करें और उन्हें ऑक्सीजन टैंक मुहैया कराएं.