सहालग में भूले कर्फ्यू: बाजारों से भगाए ठेले तो गली मोहल्ला में सजा बाजार, सड़क पर खूब रही चहल-पहल

सहालग में भूले कर्फ्यू: बाजारों से भगाए ठेले तो गली मोहल्ला में सजा बाजार, सड़क पर खूब रही चहल-पहल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Markets Were Busted In The Street, The Street Was Busted From The Markets, There Was Lot Of Movement

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ड्रॉन से लिया गया एजी ऑफिस पुल �

  • लगातार बढ़ रहा संक्रमण, पर लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे
  • बीते 24 घंटे में 32 FIR, 1 हजार चालान किए गए हैं

इस समय ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लागू है, लेकिन सहालग के कारण यह कर्फ्यू कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। सड़कों पर आम दिनों जैसी चहल पहल है। बाजारों में ठेले सजे थे। पुलिस ने बाजारों से हाथ ठेला वालों को खदेड़ा तो गली मोहल्लों में यह हाथ ठेला जाकर खड़े हो गए और वहां बाजार सा सज गया है। पुलिस सख्ती में कोई कमी नहीं छोड़ रही है, लेकिन लोग बिना कारण घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि बीते 24 घंटे में पुलिस ने 1 हजार से ज्यादा चालान कर दिए हैं। 32 लोगों पर FIR तक दर्ज की गई है। इनमें 3 FIR शादी में कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर हुई हैं। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

शहर के दाल बाजार का हाल, यहां सुबह के काफी भीड़ रहती है ऐसे में संक्रमण फैलने से कैसे रोेका जा सकता है

शहर के दाल बाजार का हाल, यहां सुबह के काफी भीड़ रहती है ऐसे में संक्रमण फैलने से कैसे रोेका जा सकता है

कोरोना की दूसरी लहर से पूरे प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित निकले रहे हैं। ग्वालियर में अप्रैल में अभी तक 18 हजार संक्रमित मिल चुके हैं। साथ ही 250 संक्रमित की मौत हो चुकी है। लगातार फैलते संक्रमण को रोकने के लिए ग्वालियर में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू है, लेकिन प्रदेश के कुछ शहरों में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ग्वालियर में कर्फ्यू के बाद भी बाजारों में सुबह दूध,सब्जी की आड़ में दुकाने खुल जाती है। लगातार हो रहे नुकसान के कारण दिन भर व्यापारी शटर डाउनकर दुकान के बाहर बैठे रहते हैं। पुलिस जवानों के निकलते ही शटर उठा देते हैं। साथ हाथ ठेला वालों को पुलिस बाजार से खदेड़ती है तो वह गली मोहल्लों में जाकर बाजार सजा देते हैं।

संक्रमण रोकने मंडी की बंद

हर दिन 1200 से ज्यादा संक्रमित मिले रहे है। लगातार 6 दिन हो गए हैं जब हर दिन 1150 से ज्यादा संक्रमित निकले हैं। सुबह-सुबह लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में खतरनाक भीड़ जमा होती थी। इसलिए सोमवार को जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को लॉक कर दिया है। इसके विकल्प के रूप में शहर में 10 स्थानों पर सब्जी मंडी विकसित की गई हैं। वहीं सब्जी की थोक व फुटकर की खरीद हो सकेगी।

हर आने जाने वाले को रोककर पूछताछ कर रही है पुलिस

हर आने जाने वाले को रोककर पूछताछ कर रही है पुलिस

कर्फ्यू में सड़क पर निकाली बारात, 50 से ज्यादा सदस्य

पुरानी छावनी में राठौर परिवार में शादी थी। सड़क पर बारात निकल रही थी। कर्फ्यू के बीच सड़क पर बारात में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे। इनमें बैंड वाले अलग थे। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर तत्काल एक्शन लिया और दूल्हे के पिता पर FIR दर्ज की।

नहीं चला बहाना, भरना पड़ा जुर्माना

बीते 24 घंटे में पुलिस ने सड़कों पर निकलने और दुकान खोलकर कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है। सड़का पर घूमते मिले कई युवकों ने शादी में जाने, वैक्सीन और अस्पताल जाने के कई तरह के बहाने बनाए, लेकिन एक भी बहाना नही चला है। पुलिस ने 24 घंटे में 1000 चालान कर जुर्माना वसूला है। साथ ही 32 FIR दर्ज की हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link