हनुमान जयन्ती और घर बैठे जरे बाबा के दर्शन: सभी सोशल प्लेट फ्रॉम पर किया जाएगा सीधा प्रसारण ,मंदिर में भक्तो को आने की मनाई ,कोविड प्रोटोकाल का किया जा रह है पालन

हनुमान जयन्ती और घर बैठे जरे बाबा के दर्शन: सभी सोशल प्लेट फ्रॉम पर किया जाएगा सीधा प्रसारण ,मंदिर में भक्तो को आने की मनाई ,कोविड प्रोटोकाल का किया जा रह है पालन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • All Social Plates From Will Be Broadcast Live, The Devotees Are Allowed To Come To The Temple, The Kovid Protocol Is Being Followed.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहले

बाबा रणजीत का किया विशेष श्रंग

बजरंगबली की जयंती के मौके पर मंगलवार को होने वाले कई प्रमुख कार्यक्रमों का भक्तों के लिए लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है । कोरोना के संक्रमण और कर्फ्यू को देखते हुए मंदिरों के द्वारा इस बारे में रणनीति बनाई गई है। हनुमान जयंती का त्यौहार वैसे तो हमेशा हनुमान मंदिरों में कुछ विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है। भक्त भी बड़ी संख्या में मंदिर पर पहुंचकर बाबा के श्रृंगार के दर्शन करते हैं और हनुमान चालीसा राम रक्षा स्त्रोत आदि का पाठ करने के साथ ही साथ शहर में अनेक स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी किया जाता है। इस साल भी हनुमान जयंती का त्यौहार कोरोना के संक्रमण के गंभीर दौर में मंगलवार को आ रहा है। इस बार भी इस त्यौहार का लाभ घर में बैठे-बैठे भक्तजन ज्यादा से ज्यादा ले सके इसके लिए मंदिरों कीओर से विशेष प्रयास किए गए हैं।

मंडोर के बाहर से दर्शन करते भक्त

शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित सुभाष चौक के हनुमान मंदिर की गणना शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों के रूप में की जाती है। इस मंदिर पर हर दिन ही बड़ी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे हैं। हनुमान जयंती के मौके पर इस मंदिर पर श्रीराम भक्त हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत हनुमान जी का भव्य स्वर्ण श्रृंगार दर्शन होंगे। मंदिर में कांकड़ आरती प्रातः 6 :०० बजे, श्री सुंदरकांड पाठ प्रातः 8.30 बजे, नित्य आरती रात्रि 8 बजे होगी। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि कोरोना की महामारी और प्रशासन की गाइड लाइन के चलते सभी भक्त मंडल से निवेदन है कि अपने अपने निवास स्थान से ही मंदिर के फेसबुक पेज पर दर्शन प्राप्त करे। कांकड़ आरती एवम नित्य आरती का सीधा प्रसारण पेज पर किया जाएगा।

मंगलवार को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शहर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस बार राम भक्त घरों के बजाय घरों में हनुमान की पूजा कर रहे हैं। मंदिरों में अंजनी पुत्र-केसरी नंदन की आराधना की जा रही है। कहीं स्वर्ण आभूषणों से महावीर का श्रृंगार किया गया तो कहीं विशेष अनुष्ठान कर मारूति नंदन का स्मरण किया गया।करीब 132 वर्ष पुराने रणजीत हनुमान मंदिर में सोमवार की रात से ही विशेष अनुष्ठान का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार की रात विशेष अभिषेक कर प्रभु का श्रंगार किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link