Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल कॉलेज में 37 लोग ठीक होकर घर पहुंचे, 58 नए मरीज भर्ती किए।
मेडिकल कॉलेज में सोमवार को आईसीयू, एचडीयू में एक भी बेड खाली नहीं था। 37 लोग ठीक होकर घर पहुंचे, 58 नए मरीज भर्ती किए। कॉलेज में अभी 461 मरीज भर्ती हैं।जिले में बेड को लेकर मशक्कत जारी है ।
सोमवार को मेडिकल कॉलेज हाउसफुल रहा। आईसीयू में 56, एचडीयू में 172 मरीज भर्ती थे, सभी बेड फुल रहे। कॉलेज में 120 ऑक्सीजन बेड है, इनमें से एक भी खाली नहीं था। नॉन ऑक्सीजन बेड 202 है, इसमें से 113 बेड पर मरीज भर्ती थे। कॉलेज मेंं 461 मरीज भर्ती रहे। इनमें 292 पॉजिटिव थे।
6 पॉजिटिव मरीजों की मौत, 1 झाबुआ का
कॉलेज में सोमवार को 6 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इनमें 5 रतलाम के थे, वहीं 1 झाबुआ के थे। जिले में 233 लोगों ने सोमवार को कोरोना से जंग जीती। होम आइसोलेशन में रहने वाले 165 लोगों को डिस्चार्ज किया।