हाफ शटर कारोबारियों पर एक्शन: घंटाघर की दो कपड़ा दुकानें सील, खड़कपुरा में साड़ीयां बेच रहे 3 व्यापारियों से वसूला 2-2 हजार रूपए का जुर्माना; तहसीलदार ने की कार्रवाई

हाफ शटर कारोबारियों पर एक्शन: घंटाघर की दो कपड़ा दुकानें सील, खड़कपुरा में साड़ीयां बेच रहे 3 व्यापारियों से वसूला 2-2 हजार रूपए का जुर्माना; तहसीलदार ने की कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Two Textile Shops In Ghantaghar, Seal, 3 Rupees Fine Charged From 3 Traders Selling Saris In Khadakpura; Tehsildar Took Action

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घंटाघर पर विनोद क्लॉथ सहित एक अन्य दुकान को सील किया।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान व शोरूम का हाफ शटर गिरा के व्यवसाय करने वाले कारोबारियों पर प्रशासन सख्त हुआ है। मंगलवार को दो दुकानों को सील किया, वहीं 3 व्यवसायियों से जुर्माना वसूला है। कार्रवाई खंडवा तहसीलदार ने की हैं।

तहसीलदार प्रताप अगास्या ने बताया कोरोना कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। घंटाघर के यहां दो कपड़ा दुकानें हाफ शटर में दिखी। पता चला दोनों दुकान संचालक व्यवसाय कर रहे थे। यहां विनोद क्लॉथ व श्रीजी टेक्सटाइल दुकान को तत्काल मौके पर सील किया।

तहसीलदार के अनुसार इसी तरह खड़कपुरा क्षेत्र में तीन साड़ी व्यवसायियों पर कार्रवाई की है। इनके द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा है। इन दुकानों में गजब साड़ी, खजाना साड़ी व अन्नपूर्णा स्टील शामिल है। तीनों पर 2-2 हजार रूपए का चालान काटकर जुर्माना वसूला है।

खबरें और भी हैं…



Source link