नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) को मात दी. दिल्ली की ओर से सुपर ओवर फेंकने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) इस मैच के हीरो बने. बता दें कि अक्षर हाल ही में कोरोना वायरस (Corona Virus) को मात देकर वापस टीम में लौटे थे और उन्होंने अब बताया है कि टीम में वापसी पर बाकी खिलाड़ियों ने उनसे कैसा बर्ताव किया था.
अक्षर ने किया खुलासा
बता दें कि अक्षर पटेल (Axar Patel) हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें 20 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ा था. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली की टीम में वापसी की. अक्षर ने बताया कि जब वो टीम में वापस आए तो बाकि खिलाड़ियों का बर्ताव उनके साथ कैसा रहा था. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अक्षर ने बताया, ‘टीम के सभी साथियों ने बहुत सपोर्ट किया. सभी को मालूम था कि मैं 20 दिन के क्वारंटीन से आ रहा हूं. सभी ने मुझ पर अपना भरोसा दिखाया. मुझे अपने अंदर ज्यादा यकीन आ रहा था और बाकी तो आप नतीजा देख ही सकते हैं कि क्या रहा.’
The Superhero from the Super Over thriller SRH
| @akshar2026 talks about his return, the discussion right before the Super Over and much more #YehHaiNayiDilli #SRHvDC #IPL2021 #CapitalsUnplugged @OctaFX pic.twitter.com/7nw9NSWWKg— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks) (@DelhiCapitals) April 27, 2021
अक्षर (Axar Patel) से जब पूछा गया कि दिल्ली के लिए इस साल पहला मैच खेलने पर उन्होंने कैसा महसूस किया तो इस ऑलराउंडर ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बहुत ही ज्यादा नर्वस था. टीम में वापस आकर ट्रेनिंग करनी थी और फिर सीधा मैच खेलना था. इतने दिनों के बाद वापसी करो तो मैदान में जाने में थोड़ी घबराहट तो होती ही है. फिर आईपीएल है तो घबराहट भी ज्यादा होना स्वाभाविक है.’
सुपर ओवर के हीरो
कोरोना से ठीक होकर अक्षर (Axar Patel) ने शानदार वापसी की. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर पहले 2 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर की जिम्मेदारी खुद लेते हुए सिर्फ 7 रन खर्च किए और हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करने में दिल्ली की मदद की.